भालू ने फोटोग्राफर पर कर दिया अटैक, शख्स ने गुस्साए भालू को सबक सिखाने के लिए जो किया, यकीन नहीं होगा

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फोटोग्राफर एक भालू (Bear) से अपनी जान बचाता नज़र आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भालू ने फोटोग्राफर पर कर दिया अटैक
नई दिल्ली: वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स (Wildlife Photographer) का काम काफी मुश्किल होता है, क्योंकि उन्हें जंगली और खतरनाक जानवरों के आसपास रहकर अपना काम करना पड़ता है. ऐसे में कई बार फोटोग्राफर्स की जान भी खतरे में पड़ जाती है. अपनी जान को जोखिम में डालकर फोटोग्राफर्स हमें जंगली जानवरों के अद्भुत वीडियो और तस्वीरें दिखाते हैं. इन फोटोग्राफर्स की वजह से हम जंगली जानवरों और जंगल के अद्भुत नज़ारों को देख पाते हैं और उनके बारे में जान पाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोग्राफर्स पर जंगली जानवरों के हमले के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फोटोग्राफर एक भालू (Bear) से अपनी जान बचाता नज़र आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फोटोग्राफर काफी दूर खड़े एक भालू की तस्वीर ले रहा है कि तभी अचानक भालू भड़क जाता है और काफी तेजी से दौड़ता हुआ फोटोग्राफर की ओर आने लगता है. देख साफ पता चल रहा है कि भालू काफी गुस्से में है और फोटोग्राफर पर हमला करने वाला है. लेकिन तभी फोटोग्राफर समझदारी दिखाता है और भालू के नज़दीक आते ही आगे बढ़कर उसे डरा देता है. भालू तुरंत अपनी रफ्तार धीमी कर लेता है और शख्स से डरकर वापस लौटने लगता है.

देखें Video:
 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlife.encounters नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 76 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-  ये भालू को भगाने का देसी तरीका है. दूसरे ने लिखा- भालू को डर से इतनी तेज़ भागते हुए पहली बार देखा है. इस वीडियो के बारे में आपका का क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.