Happy Fathers Day 2024: फादर्स डे पर इन संदेशों के जरिए अपने पिता को कराएं स्पेशल फील, दिन बन जाएगा खास

Happy Father Day:जून महीने के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे ( Fathers Day ) मनाया जाता है. इस बार यह 16 जून को मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Happy Fathers Day 2024: 'तू मेरा दिल, तू मेरी जान ओ आई लव यू डैडी'..... जून महीने के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे ( Fathers Day ) मनाया जाता है. इस बार यह 16 जून को मनाया जाएगा. कहते हैं कि दुनिया में मां की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन पिता के बिना जिंदगी की कल्पना करना बहुत मुश्किल है. पिता हमारे बचपन का सहारा होते हैं जो अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए चिलचिलाती धूप, मूसलाधार बारिश और कड़ाके की सर्दी में दिन-रात मेहनत करते हैं. वह अपने बच्चों के बचपन को करीब से नहीं जी पाते, लेकिन जब भी उनके चेहरे पर खुशी देखते हैं तो उनकी हर थकान और हर दूरी पल भर में गायब हो जाती है. उनके इस जज्बे और प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए आप उन्हें अनोखे अंदाज में ये मैसेज भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर उनका दिन बना सकते हैं.

तो चलिए आज हम आपको फादर्स डे के लिए कुछ बेहतरीन संदेश बताते हैं जिन्हें आप अपने पापा को भेजकर उन्हें खास फील करा सकते हैं.

बचपन में उंगलिया पकड़कर चलना सिखाया तूने
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया तूने
गिरा जब भी हौंसला बढ़ा कर आगे बढ़ाया
पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा

बेटी के सपने, पिता के कंधों पर सजते हैं,
उसकी खुशियों के लिए, वो हर दर्द सहते हैं.
उनका ये प्यार, ना कोई कहानी है,
बेटी और पिता का रिश्ता, तो खुदा की मेहरबानी है.
Happy Father Day

Advertisement

मेरी पहचान है आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.

चुपके से 1 दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में !
Happy Father Day 

Advertisement

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.
Happy Father Day 

Topics mentioned in this article