Rajasthan: जयपुर-बीकानेर बाइपास पर तेज रफ्तार कार अचानक दीवार से टकराई, पल भर में उठा धुएं का गुबार, देखें वीडियो

Sikar News: सीकर शहर के सदर थाना इलाके में जयपुर-बीकानेर बाइपास पर कंवरपुरा चौराहे पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेज रफ्तार कार
NDTV

Viral Video: राजस्थान के सीकर शहर के सदर थाना इलाके में जयपुर-बीकानेर बाईपास पर कंवरपुरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक वर्कशॉप और एक दुकान में जा घुसी. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की टक्कर से दीवार, कार के शीशे, बाइक और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई और अचानक दुर्घटनास्थल पर धुएं का गुबार फैल गया. जिससे आसपास के लोग तुरंत मौके पर एकत्रित हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसे का मंजर

पीड़ित ने सीकर के सदर थाने में हादसे को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि इस पूरे हादसे का मंजर दुकान के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 10 अक्टूबर की रात करीब 9:10 बजे जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अपनी लेन बदलकर उनकी दुकान और फैक्ट्री की दीवार से टकरा गई. इस टक्कर की वजह से दीवार टूट गई. इसके अलावा अंदर खड़ी बाइक समेत अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि जयपुर-बीकानेर बाईपास पर कंवरपुरा चौराहे के पास उन्होंने दुकान और फैक्ट्री लीज पर ले रखी है.

पीड़ित ने थाने में काराया मामला दर्ज

पीड़ित दुकानदार सुभाष के मुताबिक घटना के बाद जब वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को संभाला तो उसने अपना नाम अंकित बताया. कार में ड्राइवर के अलावा 3 लोग सवार थे. पीड़ित का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly By-Elections LIVE Updates: राजस्थान उपचुनाव की हॉट सीट पर कांग्रेस सांसद ने किया बड़ा दावा, डोटासरा बोले- 'विजयी भव:'

Advertisement
Topics mentioned in this article