छोटे बच्चों के ग्रुप ने सुनो गौर से दुनिया वालों... पर किया एनर्जेटिक डांस, देखकर दिल खुश हो जाएगा

परफॉर्मेंस के एक वीडियो में पांच लड़कियों को हिट ट्रैक पर एनर्जेटिक डांस करते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटे बच्चों के ग्रुप ने सुनो गौर से दुनिया वालों... पर किया एनर्जेटिक डांस
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले, सुनो गौर से दुनिया वालों (Suno Gaur Se Duniya Walo) पर एक ग्रुप के डांस ने लोगों को हैरान कर दिया है. परफॉर्मेंस के एक वीडियो में पांच लड़कियों को हिट ट्रैक पर एनर्जेटिक डांस करते हुए दिखाया गया है.

क्लिप की शुरुआत में लड़कियों का एक ग्रुप खुली जगह में खड़ा है. वे हर साल 15 अगस्त को मनाए जाने वाले देश के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नारंगी, सफेद और हरे रंग की ड्रेस पहनते हैं.

इस वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस शेयर को 20 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. कई लोगों ने डांस वीडियो पर अपनी रिएक्शन शेयर करने के लिए पोस्ट के कमेंट सेक्शन का भी सहारा लिया.

देखें Video:
 

एक शख्स ने लिखा, 'वाह, क्या स्टाइल है.' दूसरे ने कहा, 'आप लोग सर्वश्रेष्ठ हैं.' तीसरे ने कमेंट किया, "शानदार." चौथे ने शेयर किया, "वाह, क्या शानदार डांस है! आप सभी ने बहुत अच्छा किया. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, बच्चों." बाकी लोगों ने कमेंट किया, "मुझे अपने भारत से प्यार है." कुछ लोगों ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजी का उपयोग करके भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

सुनो गौर से दुनिया वालो शंकर महादेवन, उदित नारायण, महालक्ष्मी अय्यर और डोमिक की 2005 की फिल्म दस का एक गाना है.
 
Topics mentioned in this article