विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजसमंद दौरे पर गए मंत्री निकालने लगे भैंस का दूध, जवाहर सिंह बेढम का वीडियो वायरल

Viral Video: यह वीडियो राजसमन्द के दौरे का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चित है.

Rajasthan Politics: राजसमंद दौरे पर गए मंत्री निकालने लगे भैंस का दूध, जवाहर सिंह बेढम का वीडियो वायरल

Jawahar Singh Bedam Video Viral: भजनलाल सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम अपने अनूठे अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं. उनके ऐसे ही अंदाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह भैंस का दूध निकालते दिख रहे हैं. गृह राज्य मंत्री बेढम का भैंस का दूध निकालने का वीडियो हो रहा है. वीडियो के अनुसार, जवाहर सिंह बेढम (Jawahar Singh Bedam) खुद बाल्टी लेकर भैंस का दूध निकाल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बारे में बेढम ने NDTV से बातचीत में बताया कि उनको बचपन से ही गाय भैंस की सेवा करना पसंद था. जब वह 10वीं कक्षा में पढ़ते थे, तभी से वह उनको गाय-भैंसो का दूध निकाला करते थे. ग्रामीण परिवेश से होने के चलते यह उनका रूटीन भी है. 

राजसमंद जिले के दौरे का है यह वीडियो

यह वीडियो राजसमन्द के दौरे का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चित है. खास बात यह भी है कि मंत्री बेढम के घर में आज भी भैंस और गाय पालन किया जाता है. पिछले साल जब जवाहर सिंह बेढम ने विधानसभा का चुनाव जीता, तब भी मंत्री जवाहर सिंह की पत्नी गाय भैंसो की सेवा करते हुए वीडियो सामने आया था.

'हैलो! मेरी भैंस बीमार है', बेढम के इस अंदाज की भी हुई थी चर्चा

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हुए भैंस के बीमार होने की बात कही थी. राजस्थान सरकार ने पशुओं के बीमार पर होने पर पशुपालकों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.बेढम ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कॉल सेंटर पर टेस्टिंग के लिए कॉल किया था तो कार्मिक ने उनसे डिटेल पूछी. जवाब में उन्होंने अपना पूरा नाम बताते हुए कहा कि गांव का नाम भी बेढम है, ग्राम पंचायत का नाम भी बेढम है और मेरा नाम भी बेढम है. इसके बात कहा कि मेरी भैंस बीमार है, डॉक्टर से बात करा दीजिए. 

यह भी पढ़ेंः किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर भड़की महिला, कैबिनेट मंत्री-सीआई विवाद का एक और वीडियो आया सामने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close