50 करोड़ का कुत्ता! बेंगलुरु के सतीश का अमेरिका में अनोखे डॉग पर रीझा मन, मुंहमांगी कीमत दे डाली

यह कुत्ता कॉकेशियन शेफ़र्ड और भेड़िये की क्रॉस ब्रीड से जन्मा अलग प्रजाति का कुत्ता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुत्ते को भारत लेकर आएंगे सतीश (Credit: satishcadaboms/Instagram)

बेंगलुरु में कुत्तों की खरीद-बिक्री करने वाले एक कारोबारी ने अमेरिका में एक अनोखे कुत्ते को 57 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 50 करोड़ रुपये) देकर खरीदा है. इसे दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता माना जा रहा है. अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक बिल्कुल अलग तरह का भेड़िये के जैसा दिखने वाला "वुल्फ़डॉग" है. इसका नाम कैडाबॉम्ब ओकामी है. यह कॉकेशियन शेफ़र्ड और भेड़िये की क्रॉस ब्रीड से जन्मा अलग प्रजाति का कुत्ता है. एस सतीश के पास पहले से ही 150 से ज़्यादा अलग तरह के कुत्ते हैं. अब यह रेयर डॉग भी उनके संग्रह का हिस्सा होगा.

समाचारपत्र द सन के अनुसार सतीश इस कुत्ते को भारत लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा,"मैंने इस कुत्ते के बच्चे को 5 करोड़ रुपये में इसलिए खरीदा क्योंकि मुझे कुत्तों से प्यार है और मैं अलग तरह के कुत्तों को हासिल करना चाहता हूँ और उन्हें भारत लाना चाहता हूँ." 

Advertisement
Advertisement

महंगे कुत्तों से करते हें कमाई

अमेरिका में जन्मा कैडाबॉम्ब ओकामी मात्र 8 महीने का है और उसका वज़न लगभग 5 किलोग्राम है. वह हर दिन 3 किलोग्राम कच्चा मांस खा जाता है. इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन (Indian Dog Breeders Association) के प्रेसिडेंट सतीश ने उसे फ़रवरी में ख़रीदा. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सतीश ने बताया कि वह इन महंगे कुत्तों से कमाई भी करते हैं क्योंकि लोग उन्हें देखने के लिए पैसे देते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं इन पर पैसे इसलिए ख़र्च करता हूं क्योंकि ये अनोखे कु्त्ते हैं. लोग उन्हें हमेशा देखना चाहते हैं. वो उनके साथ सेल्फ़ी और तस्वीरें लेते हैं. मेरा कुत्ता और मैं किसी भी फ़िल्म स्टार से ज़्यादा पॉपुलर हैं."

ये भी पढ़ें-: VIDEO: अलवर में घोड़े, ऊंट, हाथी और डीजे के साथ निकली अनोखी शवयात्रा, नाचते-गाते श्मशान घाट पहुंचे हजारों लोग

Topics mentioned in this article