Unique Wedding: पाकिस्तान की बेटी बनी राजस्थान की बहू, जयपुर में उदयवीर संग लिए 7 फेरे, देखें वीडियो

Indian-Pakistani Wedding: राजस्थान के शेखावत परिवार ने पाकिस्तान की बेटी नीतू राज को अपनी बींदणी बनाया है. जयपुर में हुई इस अरेंज मैरिज में सोढ़ा परिवार ने जयपुर आकर अपनी बेटी की शादी करवाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयवीर सिंह शेखावत-नीतूराज की शादी

Udaiveer Singh Shekhawat-Nituraj Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. हर दिन हजारों शादियां हो रही हैं. ऐसे में एक राजपूत शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि इस शादी में दुल्हन पड़ोसी देश पाकिस्तान से धोरों की धरती राजस्थान आई है. यह शादी लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज है. सरहद पार सोनगढ़ जागीर के शिवदान सिंह सोढ़ा की पोती नीतूराज की शादी राजस्थान के पीलीबंगा के ठाकुर किशोर शेखावत के बेटे उदयवीर सिंह से हुई है.

शिखावतों की बहू बनी नीतूराज

दरअसल राजस्थान के सोढ़ा राजपूतों का पाकिस्तान के अमरकोट से पहले से ही काफी रिश्ता है. अमरकोट की रहने वाली नीतू राज की शादी पीलीबंगा टिब्बी के उदयवीर सिंह से हुई है. उदयवीर सिंह हनुमानगढ़ के पीलीबंगा टिब्बी इलाके के दीपपुरा जागीर के रहने वाले हैं. वे किशोर सिंह शेखावत के बेटे हैं, जबकि नीतू अमरकोट जिले के शिवदान सिंह सोनपुर जागीर के इंद्र सिंह सोढ़ा की बेटी हैं.

Advertisement

Advertisement

पीलीबंगा के उदयवीर के संग लिए सात फेरे

जाहिर है भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़ी खबरें हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ऐसे में दिलों के रिश्ते की इस तस्वीर की पूरे देश में चर्चा होनी लाजिमी थी. शादी एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर को जयपुर में हुई थी उसके बाद इसका रिसेप्शन कल यानी शुक्रवार को उम्मेद हवेली में आयोजित किया गया. जहां दुल्हन पक्ष की ओर से पाकिस्तान से आए परिवार के लोग ही शामिल हुए हैं. जबकि दूल्हे पक्ष की ओर से हनुमानगढ़ और गंगानगर से उनके परिवार और दोस्तों के साथ ही गणमान्य लोग भी शामिल हुए हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शादी

पाकिस्तान की बेटी नीतूराज का विवाह समारोह जयपुर में बहुत ही पारंपरिक तरीके से हुआ था. कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उदयवीर राजपूतानी दूल्हे के रूप में काफी जंच रहे थे. शादी में दोनों पक्षों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.

Topics mentioned in this article