Rajasthan: पतंगबाजों के लिए राजस्थान वन विभाग ने भेजा Love Letter, वायरल हुई मिट्ठू की तस्वीर

viral: राजस्थान का वन विभाग ने मकर संक्रांति पर पतंगबाजों को प्यार भरा लेटर लिखा है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान वन विभाग का लव लेटर पतंगबाजों के नाम

Rajasthan Forest Department: राजस्थान का वन विभाग इन दिनों सुर्खियों में है, और ये सिर्फ वजह से नहीं कि वो पेड़ों और जानवरों की रक्षा करते हैं. दरअसल, उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.  वन विभाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पतंगबाजों को एक प्यारा भरा 'लव लेटर'  लिखा है!, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

क्यों लिखा ये पत्र?

दरअसल, राजस्थान में मकर संक्रांति पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. पूरा आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है. ऐसे में आसमान में उड़ रहे बेजुबान पक्षी कई बार इनकी डोर में उलझकर अपनी जान गंवा देते हैं. हर साल ये संख्या बढ़ती जाती है और शाम होते-होते कई पक्षी अस्पतालों में घायल अवस्था में मिलते हैं, जिनमें से कुछ की आंखें नहीं होतीं, तो कुछ के पंजे पतंग की डोर में उलझकर इतनी बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं कि वो कई दिनों तक उड़ नहीं पाते. ऐसे में इन बेजुबानों को बचाने के लिए वन विभाग ने ये अनोखा तरीका अपनाया है.

Advertisement

Advertisement

मिट्ठू की तस्वीर ने जीता दिल

राजस्थान वन विभाग ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है #Love Letters from the Skies और एक मिट्ठू की चोंच में एक प्यारा सा खत दबा हुआ है. जिसमें वन विभाग ने पतंग उड़ाने वालों से एक सवाल पूछकर अपील की है कि क्या आपने कभी गले में रस्सी बांधकर पतंग उड़ाने की कोशिश की है? नहीं, हम भी ऐसा नहीं करना चाहते. साथ ही कहा कि खुले में घूमने में कोई जोखिम नहीं होना चाहिए. अगर आसमान सबके लिए खुला है तो हममें से कुछ लोग इसकी कीमत क्यों चुका रहे हैं? 🤷‍♀️ इसलिए हम चाहते हैं कि आप इन बेजुबान जीवों का ख्याल रखें और सुरक्षित तरीके से पतंग उड़ाएं.

Advertisement

क्यों है ये खबर इतनी खास?

वन विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए एक नया और रचनात्मक तरीका अपनाया है. लेटर में दिया गया संदेश दिल को छू लेने वाला है. मिट्ठू की तस्वीर ने लोगों को थोड़ा सोचने पर मजबूर कर दिया है. उम्मीद है कि इस पहल से पतंग उड़ाने वाले पक्षियों का ख्याल रखेंगे और उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे.