Viral Video: रेतीले धोरों पर घूमर गाने पर स्पाइडर मैन ने किया जोरदार डांस, यूजर बोले - पधारो म्हारे देश...मकडी सा

viral video: राजस्थान के रेतीले टीलों पर स्पाइडर मैन घूमर गाने पर जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Spider Man viral video: राजस्थान के रेतीले टीलों पर बैठकर डूबते सूरज को देखना और शाम को उड़ती रेत को निहारना बेहद खूबसूरत लगता है. अक्सर ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और पर्यटकों का ध्यान रेगिस्तान की खूबसूरती की ओर खींचती हैं. लेकिन इस बार स्पाइडर मैन भी रेतीली धरती पर पहुंच गया है. उसने रजवाड़ों की धरती पर आकर नाचते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.

स्पाइडर मैन ने घूमर गाने पर किया जमकर डांस

 स्पाइडर मैन का धोरों की धरती पर डांस करने का वीडियो इन दिनों जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  इस वीडियो में  वह घूमर गाने पर मजे से एक्शन करते हुए डांस कर रहा है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर खूब  मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. स्पाइडर-मैन के इस अनोखे अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया है और वे इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @heyyyyy__komal नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है. और इस पर यूजर्स ने तरह-तरह की मजेदार कमेंट्स किए हैं. कुछ यूजर्स ने स्पाइडर-मैन के इस अनोखे डांस को बहुत पसंद किया है और उन्होंने इसे काफी क्रिएटिव बताया है. एक यूजर ने लिखा, "पधारो म्हारे देश...मकड़ी सा!"

क्यों हुआ वायरल?

यह वीडियो इसलिए इतना वायरल हुआ क्योंकि इसमें दो अलग-अलग संस्कृतियां देखने को मिल रही है. एक ओर जहां स्पाइडर-मैन एक अमेरिकी कॉमिक बुक का सुपरहीरो है, वहीं दूसरी ओर घूमर एक भारतीय लोक नृत्य है. इन दोनों को एक साथ देखना लोगों के लिए काफी नया और दिलचस्प अनुभव रहा है.

Advertisement

क्या है घूमर?

घूमर राजस्थान का एक लोकप्रिय नृत्य है. यह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है और इसे शादियों और अन्य विशेष अवसरों पर परंपरागत रूप से किया जाता है. घूमर में महिलाएं एक वृत्त में घूमती हुई नृत्य करती हैं.

यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप के वंशजों में व‍िवाद, धूणी दर्शन के बिना वापस लौटे व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़; आज फिर से जुटेंगे समर्थक

Advertisement
Topics mentioned in this article