REET Invitation Card Viral: राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को REET परीक्षा होने वाली है. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों के पास बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर छात्र काफी तनाव में है. इस माहौल को हल्का करने के लिए सोशल मीडिया पर REET परीक्षा से जुड़ा एक अनोखा थीम वाला शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद यूजर कार्ड शेयर करने वाले यूजर की तारीफ कर रहे हैं.
कार्ड को दिया रीट महोत्सव' का नाम
इस अनोखे REET के शादी कार्ड को @rajasthan_notes नाम की इंस्टा आईडी से शेयर किया गया है. इसका नाम 'REET महोत्सव' रखा गया है. इस कार्ड में आमंत्रण की तिथि परीक्षा की तिथि की तरह लिखी गई है. हस्तमिलाप यानी शादी का दिन 27 और 28 फरवरी की तिथि दी गई है.इसके अलावा इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बिना आमंत्रण के प्रवेश वर्जित है. विवाह स्थल कार्ड में "परीक्षा केंद्र" और भोजन को "प्रसाद" के रूप में दर्शाया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि भोजन न खाने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी. इसके लिए विनीत में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर लिखा गया है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह अनोखा कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इस क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का अच्छा तरीका मान रहे हैं. साथ ही मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर suresh___bhil63 ने कहा कि हम लड़के वालों की तरफ से हैं 😂.
यह कार्ड क्यों हुआ इतना वायरल
आजकल लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ नया और अनोखा करना चाहते हैं. यह कार्ड REET परीक्षा की थीम पर आधारित था, जो कि काफी लोकप्रिय विषय है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कार्ड को खूब पसंद किया और खूब शेयर भी किया.
यह भी पढ़ें: जमानत पर बाहर आया आसाराम कर रहा प्रवचन? वीडियो आया सामने; पीड़िता के वकील बोले-यह नियमों का उल्लंघन