Video: माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों की लाठियों से पिटाई, वीडियो वायरल

Viral Video: सिरोही में स्थित राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarati tourists Viral Video

Rajasthan: राजस्थान की धरती मेहमानों के स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहती है. पावड़ों का खुले दिल से स्वागत करना राजस्थानी संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता है. लेकिन अब इस छवि को धूमिल करने के लिए यहां के लोग ही परेशानी का सबब बन रहे हैं. हाल ही में सिरोही में स्थित राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माउंट आबू में पर्यटकों से मारपीट

इन दिनों दिवाली सीजन के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आ रहे हैं. लेकिन अब इन पर्यटकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं, जिससे राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में पर्यटक माउंट आबू और राज्य के अन्य स्थानों पर जाने से बच रहे हैं.

Advertisement

पर्यटकों को लाठियों पीटा

सोमवार शाम को आबू रोड के अंबाजी रोड स्थित सियावा शराब की दुकान पर स्थानीय लोगों और गुजराती पर्यटक के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई. इसके चलते दुकान पर मौजूद लोगों ने पर्यटकों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. गुजराती पर्यटक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद गुजरात में इसकी खूब चर्चा हो रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि इन पर्यटकों ने दुकानदार को चाकू दिखाया और उसके साथ गाली-गलौज की. जिसके बाद यह विवाद हुआ.

Advertisement

शांति भंग में दो लोगों किया गिरफ्तार 

घटना रविवार की है. वायरल वीडियो में 3-4 युवक लाठी-डंडों से मारपीट करते साफ देखे जा सकते हैं. पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पर्यटकों से मारपीट की घटनाओं पर पुलिस सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article