Rajasthan: राजस्थान की धरती मेहमानों के स्वागत के लिए हमेशा तैयार रहती है. पावड़ों का खुले दिल से स्वागत करना राजस्थानी संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता है. लेकिन अब इस छवि को धूमिल करने के लिए यहां के लोग ही परेशानी का सबब बन रहे हैं. हाल ही में सिरोही में स्थित राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
माउंट आबू में पर्यटकों से मारपीट
इन दिनों दिवाली सीजन के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आ रहे हैं. लेकिन अब इन पर्यटकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं, जिससे राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा है। ऐसे में पर्यटक माउंट आबू और राज्य के अन्य स्थानों पर जाने से बच रहे हैं.
पर्यटकों को लाठियों पीटा
सोमवार शाम को आबू रोड के अंबाजी रोड स्थित सियावा शराब की दुकान पर स्थानीय लोगों और गुजराती पर्यटक के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई. इसके चलते दुकान पर मौजूद लोगों ने पर्यटकों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. गुजराती पर्यटक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद गुजरात में इसकी खूब चर्चा हो रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि इन पर्यटकों ने दुकानदार को चाकू दिखाया और उसके साथ गाली-गलौज की. जिसके बाद यह विवाद हुआ.
शांति भंग में दो लोगों किया गिरफ्तार
घटना रविवार की है. वायरल वीडियो में 3-4 युवक लाठी-डंडों से मारपीट करते साफ देखे जा सकते हैं. पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पर्यटकों से मारपीट की घटनाओं पर पुलिस सख्त कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.