Video: राजस्थान के छोटू खान की आवाज में है ऐसा जादू , मंच पर आते ही जीत लेता है लाखों का दिल

Chhotu Khan Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक छोटा सा बच्चा, छोटू खान, अपनी मधुर आवाज से तहलका मचा रहा है. उसकी गायकी का वीडियो इतना वायरल हुआ है कि लोग उसे नन्हा कलाकार कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chotu khan

Viral Video: राजस्थान की धरती हमेशा कलाकारों को अपने सर पर बिठाए रखती है. इसके रेतीले टीले हमेशा हुनरमंद लोगों से सजे रहते हैं, जिससे इसकी शान हमेशा बनी रहती है. इन हुनरमंद लोगों का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता, क्योंकि जिस मिट्टी ने बचपन से आजादी की लड़ाई लड़ना सीखा हो, वहां इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है, इसलिए हाल ही में इसी मिट्टी की स्वर्ण नगरी जैसलमेर के एक कलाकार का हुनर ​​सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसे छोटू खान ( Chhotu Khan) के नाम से जाना जाता है.

 बॉलीवुड गायकों को भी देता है आवाज से मात

इस कलाकार की उम्र मात्र 10 साल है और इनका नाम है छोटू खान. भले ही ये कद में छोटे हैं, लेकिन इनकी आवाज में ऐसा जादू है कि ये गायकी में बॉलीवुड के गायकों को भी मात दे सकते हैं. इनकी आवाज सीधी रूह में उतरती है. शायद यही वजह है कि नन्हा कलाकार छोटू खान अपनी गायकी इन दिनों राजस्थान में धूम मचाए हुए है.यह छोटा सा बच्चा इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.

Advertisement

Advertisement

कौन हैं छोटू खान?

छोटू खान एक बहुत ही मासूम और प्रतिभाशाली बच्चा है. इतनी कम उम्र के बावजूद भी वह इतना सुंदर गाता है कि सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. उसकी आवाज में ऐसी मिठास है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. 10 साल के छोटू खान जैसलमेर से 125 किलोमीटर दूर रेतीले टीलों के बीच बसे एक छोटे से गांव झिंझिनयाली के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. छोटू खान की गायकी की दुनिया दीवानी है, उनके गाने सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी हस्तियां शेयर कर रही हैं. जिस उम्र में बच्चों को खेलने-कूदने में रुचि होती है, उस उम्र में छोटू खान का सपना कुछ अलग करने का है। छोटू खान एक बड़ा गायक बनना चाहता है.

Advertisement

क्यों हुआ वीडियो वायरल?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई छोटू खान की गायकी को जमकर पसंद कर रहा है. क्योंकि जिस उम्र में बच्चे तुतलाकर बोलते है, उस उम्र में 10 साल का छोटू खान सुरों के साथ ऐसा गाता है कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाता है. इसमें मासूमियत और प्रतिभा का खूबसूरत संगम दिखता है. छोटू खान की गायकी में एक ऐसी सहजता है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है. लोग उसकी प्रतिभा को सलाम कर रहे हैं और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ईरान में फंसे राजस्थान-मध्य प्रदेश के किसानों के करोड़ो रुपये, जानें क्यों गिर रहे धान के दाम

Topics mentioned in this article