Viral video: माउंट आबू की सड़कों पर भालुओं की एंट्री, जंगल से निकलकर सड़क पर घूमते दिखे

Rajasthan: भालुओं का यह परिवार रात के अंधेरे में जंगल से होते हुए सड़क पर आ गया. इस दौरान सड़कें सुनसान नजर आईं. दूसरी तरफ पांचों भालू सड़क पर मजे से टहलते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bear in Mount Abu

Mount Abu Viral video: राजस्थान के माउंट आबू में इस समय तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है, जिसके चलते सड़कें जल्द ही खाली हो जाती हैं. ऐसे में शहर में अचानक सड़कों पर पांच भालुओं का आना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

माउंट आबू में भालुओं की धमाचौकड़ी

भालुओं का यह परिवार रात के अंधेरे में जंगल से होते हुए सड़क पर आ गया. इस दौरान सड़कें सुनसान नजर आईं. दूसरी तरफ पांचों भालू सड़क पर मजे से टहलते नजर आए. यह नजारा पास के एक घर के सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो बीते दिन यानी शनिवार का बताया जा रहा है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक नहीं बल्कि पांच भालू सड़क पर बेखौफ घूम रहे हैं.  भालू का यह परिवार शहर से देलवाड़ा की सड़क पर एक साथ नजर आया है. शहर की  ll  मुख्य मार्ग पर ये भालूओं की टोली आराम से टहलते आराम फरमाते नजर आई. वीडियो से ऐसा लग रहा है कि ये पांचों ही खाने की तलाश में जंगल से शहर में आए हैं.

 भालुओं का बढ़ रहा है दखल

 पिछले कुछ समय से माउंट आबू के रिहायशी इलाकों में भालुओं का दखल बढ़ रहा है.भालू वन्यजीव संरक्षण एक्ट के शेड्यूल-A में आते हैं.  इस तरह वन्यजीवों के खुले आम आबादी क्षेत्रों में विचरण करने, गंदा, जूठन और प्लास्टिक खाने से न केवल इस संरक्षित वन्यजीव पर संकट आ गया है बल्कि आमजन पर भी कई मर्तबा भालू हमला कर चुके हैं. ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बोर्डिंग से पहले एयरपोर्ट पर अब ऐसे रखा जाएगा यात्रियों का ख्याल, 2-3 मिनट तक करना होगा ये काम

Advertisement
Topics mentioned in this article