17 वर्षीय अदिति स्वामी बनी सीनियर विश्व तीरंदाजी चैंपियन

  • 17 वर्षीय अदिति स्वामी ने बर्लिन में सीनियर विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप जीत ली है.
    17 वर्षीय अदिति स्वामी ने बर्लिन में सीनियर विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप जीत ली है.
  • Advertisement
  • उन्होंने कंपाउंड महिला फाइनल में मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराया.
    उन्होंने कंपाउंड महिला फाइनल में मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराया.
  • जुलाई में लिमरिक में यूथ चैंपियनशिप में अंडर-18 खिताब जीतने वाले सतारा के किशोर ने संभावित 150 अंकों में से 149 का स्कोर हासिल किया.
    जुलाई में लिमरिक में यूथ चैंपियनशिप में अंडर-18 खिताब जीतने वाले सतारा के किशोर ने संभावित 150 अंकों में से 149 का स्कोर हासिल किया.
  • 16वीं वरीयता प्राप्त एंड्रिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन सारा लोपेज को हरा दिया था.
    16वीं वरीयता प्राप्त एंड्रिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन सारा लोपेज को हरा दिया था.
  • Advertisement
  • अदिति पहले चार राउंड में अपने सभी 12 तीरों में निशाने पर थी और अपनी बढ़त को तीन अंकों तक बढ़ा लिया.
    अदिति पहले चार राउंड में अपने सभी 12 तीरों में निशाने पर थी और अपनी बढ़त को तीन अंकों तक बढ़ा लिया.
  • अंतिम छोर पर ही उसने तीन में से एक 9 तीर मारे, लेकिन तब तक वह भारत के लिए दूसरा विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक पक्का कर चुकी थी.
    अंतिम छोर पर ही उसने तीन में से एक 9 तीर मारे, लेकिन तब तक वह भारत के लिए दूसरा विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक पक्का कर चुकी थी.