छड़ी के सहारे, पैरों में प्लास्टर बांधे जोधपुर जेल लौटे आसाराम - 9 तस्वीरें

आसाराम को गुजरात हाई कोर्ट ने 30 जून तक के लिए जमानत दे दी थी लेकिन अंतरिम जमानत की अवधि 31 मार्च को ही खत्म हो गई. इस वजह से आसाराम को राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में वापस लौटना पड़ा.

  • 1 अप्रैल को आसाराम सफेद रंग की हेक्सा कार में बैठकर जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचा
  • Advertisement
  • आसाराम के हाथों में छड़ी थी और पैर में प्लास्टर बंधा था
  • आसाराम के समर्थक जेल छोड़ने साथ आए थे
  • आसाराम ने पत्रकारों को तस्वीरें लेने से मना किया
  • Advertisement
  • 86 वर्ष के आसाराम को चलने में दिक्कत हो रही थी
  • कारागार में जाने से पहले औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आसाराम को कुर्सी दी गई
  • आसाराम को इसके बाद केंद्रीय कारागार के अंदर ले जाया गया
  • Advertisement
  • आसाराम को जेल के अंदर व्हीलचेयर पर बिठाकर बैरक ले जाया गया
  • आसाराम को रेप के दो अलग मामलों में उम्रकैद की सजा मिली है