Asia Cup 2023 से पहले इन 5 खिलाड़ियों ने नहीं दिया यो-यो टेस्ट

टीम इंडिया बैंगलुरू के पास अलूर में एशिया कप की तैयारी कर रही है. 6 दिवसीय कैंप के पहले दिन सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ. एशिया कप के स्क्वॉड में शामिल कुछ खिलाड़ियों ने अनिवार्य यो-यो टेस्ट नहीं दिया. इसकी लिस्ट सामने आई है.

  • भारतीय टीम के खिलाड़ी 31 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले नियमित फिटनेस परीक्षण से गुजर रहे हैं.
फोटो: PTI
    भारतीय टीम के खिलाड़ी 31 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले नियमित फिटनेस परीक्षण से गुजर रहे हैं. फोटो: PTI
  • Advertisement
  • वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ‘यो-यो' परीक्षण में 18.7 का स्कोर हासिल करके टॉप पर रहे. 
फोटो: @Twitter/ShubmanGill
    वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ‘यो-यो' परीक्षण में 18.7 का स्कोर हासिल करके टॉप पर रहे. फोटो: @Twitter/ShubmanGill
  • ‘यो-यो' परीक्षण कराने वाले सभी क्रिकेटरों ने 16.5 का ‘कट-ऑफ' स्तर पार कर लिया है. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के अनुसार 17.2 का स्कोर किया.
फोटो: @Twitter/ShubmanGill
    ‘यो-यो' परीक्षण कराने वाले सभी क्रिकेटरों ने 16.5 का ‘कट-ऑफ' स्तर पार कर लिया है. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के अनुसार 17.2 का स्कोर किया. फोटो: @Twitter/ShubmanGill
  • जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल इन पांच क्रिकेटरों को छोड़कर सभी इस टेस्ट को कर चुके हैं. 
फोटो: ANI
    जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल इन पांच क्रिकेटरों को छोड़कर सभी इस टेस्ट को कर चुके हैं. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • आपको बता दें की ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने ‘यो-यो' परीक्षण में 16.5 से 18 के बीच स्कोर हासिल किया है.   
फोटो: ANI
    आपको बता दें की ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने ‘यो-यो' परीक्षण में 16.5 से 18 के बीच स्कोर हासिल किया है. फोटो: ANI
  • इसके अलावा BCCI ने खिलाड़ियों को टीम से जुड़ी किसी भी जानकारी को सोशल मीडिया पर सांझा ना करने की हिदायत दी है. 
फोटो: ANI
    इसके अलावा BCCI ने खिलाड़ियों को टीम से जुड़ी किसी भी जानकारी को सोशल मीडिया पर सांझा ना करने की हिदायत दी है. फोटो: ANI
  • इस शिविर से पहले ही एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया को 13 दिन का शेड्यूल बता दिया गया था कि उन्हें क्या-क्या करना है और क्या नहीं.
फोटो: @Instagram/klrahul
    इस शिविर से पहले ही एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया को 13 दिन का शेड्यूल बता दिया गया था कि उन्हें क्या-क्या करना है और क्या नहीं. फोटो: @Instagram/klrahul
  • Advertisement
  • हालांकि, खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन फिटनेस टेस्ट का स्कोर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन में आता है.  
फोटो: ANI
    हालांकि, खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन फिटनेस टेस्ट का स्कोर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन में आता है. फोटो: ANI