सज गया बाबा श्याम का दरबार, 28 फरवरी से शुरू होगा खाटूश्यामजी मेला 2025
महाकुंभ के बाद राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में देश का सबसे बड़ा मेला शुरू होने जा रहा है. खाटूश्यामजी में प्रसिद्ध बाबा श्याम का मेला 28 फरवरी से शुरू होगा जो 11 मार्च तक चलेगा.
-
बाबा श्याम का भव्य मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा, जिसमें 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
-
बाबा श्याम का मंदिर वैष्णो देवी थीम पर विदेशी फूलों और बंगाली-बिहारी कारीगरों की सजावट से जगमगाएगा, आकर्षक झांकी भी तैयार की गई है.
-
मेले में 358 सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए 10 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी की गई है.
-
श्रद्धालुओं के लिए 28 किलोमीटर की पदयात्रा मार्ग पर 17 किलोमीटर तक कारपेट बिछाया गया है, जगह-जगह जलपान की व्यवस्था भी रहेगी.
-
इस बार बाबा श्याम के दरबार में आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है
-
मंदिर कमेटी, जिला प्रशासन और पुलिस लगातार व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं, उच्च अधिकारी भी मेले की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.
Advertisement
Advertisement