खाट पर ऊंट का डांस... बीकानेर कैमल फेस्टिवल की रंग-बिरंगी तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान, See Pics
राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध कैमल फेस्टिवल का शनिवार को दूसरा दिन रहा. इस दौरान NRCC ग्राउन्ड में ऊंटों के विभिन्न करतबों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसमें कैमल डांस, कैमल रेस और ऊंटों के बालों को कलात्मक ढंग से तराश कर उन्हें पेंट करना शामिल रहा. इसके अलावा राजस्थानी फोक डांस और गीतों से कलाकारों ने समां बांध दिया. करीब 30 हजार दर्शकों की मौजूदगी में रेगिस्तान के जहाज ने अपना करतब दिखाया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
-
अंतर्राष्ट्रीय ऊंट फेस्टिवल के दूसरे दिन रेगिस्तान के जहाज ऊंट का करतब देसी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे.
-
इस कार्यक्रम में ऊंट डांस, ऊंट दौड़, साज सज्जा, फर कटिंग सहित अन्य रोमांचक प्रतियोगिताओं का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया.
-
बार्डर पर ऊंट किस तरह राष्ट्रीय सुरक्षा में जवानों साथ निभा रहा है, इसकी झांकी भी यहां पेश की गई जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
-
रॉयल ऊंट के करतब को दिखाते व्यक्ति ने लोगों का काफी रोमांचित किया.
-
राजस्थान की पारंपरिक ऊंट सज्जा ने सबको बेदह आकर्षित किया. इसमें ऊंट को पारंपरिक तरीके से सजाया गया था.
-
ऊंट फेस्टिवल में सभी सैलानी उत्साहित नजर आएं और उन्होंने एक दूसरे के साथ सेल्फी भी ली.
-
ऊंट को सैनिक का कपड़ा पहनाकर लोगों के बीच प्रदर्शित किया गया, जिसने लोगों को बेहद आकर्षित किया.
-
राजस्थानी लोक धुन पर ऊंटों ने ऊंची छलांगे लगाना और कभी डांस करना सबके लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा.
-
ऊंट का शानदार करतब जिसमें ऊंट आसमान छूने की चाहत में बेहद उत्साहित नजर आ रहा है.
-
ऊंट की पारंपरिक फर कटिंग की कलाओं को भी सैलानियों ने खूब सराहा. इसमें ऊंट के शरीर पर बारीक कटिंग के जरिए सजावट किया गया था.
-
ऊंट के इसी करतब को देखने दुनियाभर के लोग आएं और उन्होंने इस पल को बेदह के दायरे में सेलिब्रेट किया.
-
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement