बूंदी महोत्सव: कलाकारों की प्रस्तुतियों से झूमे दर्शक, नवल सागर झील में दीपदान| Photos
बूंदी महोत्सव, 2023 के पहले दिन दिनभर हुए विविध रंगारंग कार्यक्रमों के बाद शाम को पुलिस परेड ग्राउंड पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकारों ने नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
-
दिनभर हुए विविध रंगारंग कार्यक्रमों के बाद शाम को पुलिस परेड ग्राउंड पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. (Photo Credit- Salim Ali)
-
कार्यक्रम में पाली की गंगा देवी ने तेरहताली नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी. अलवर के युसूफ खान के भंपग वादल की प्रस्तुति ने दर्शकों को जोश से भर दिया. जयपुर के प्रभु लाल मीणा के आदिवासी घेरा पद दंगल ने पारंपरिक गीतों के साथ लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. (Photo Credit- Salim Ali)
-
बीकानेर की वर्षा सैनी के भवाई नृत्य और अलवर के बनेसिंह द्वारा प्रस्तुत रीम भवई ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. किशनगढ़ की किरण सैनी के द्वारा चरी नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, तो लोगों ने तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया. बाडमेर के गोत्तम परमार ने कालबेलिया नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी. (Photo Credit- Salim Ali)
-
बूंदी महोत्सव-2023 के तहत नवल सागर झील में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सिलिंग नवरत्न कोहली, उपखण्ड अधिकारी सोहन लाल सहित विदेशी सैलानियों ने गंगा मां की आरती उतारी और झील में दानदान किया. इसके बाद शहरवासियों ने भी झील में दीपदान किया. (Photo Credit- Salim Ali)
-
कार्यक्रम में कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य तथा अलगोजावादन की शानदार प्रस्तुतियां दी. (Photo Credit- Salim Ali)
-
आदिवासी घेरापद मंडल, सवाई माधोपुर के प्रभु लाल मीणा, कैलाश, चंदू आदि द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई. (Photo Credit- Salim Ali)
-
कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में भरतपुर के अशोक शर्मा ने मयूर नृत्य प्रस्तुति से माहौल कृष्ण भक्तिमय कर दिया. (Photo Credit- Salim Ali)
Advertisement
Advertisement
Advertisement