क्रिसमस पर होटल और रिजॉर्ट में हो रही स्पेश तैयारियां, तस्वीर देख आपको भी करेगा सेलिब्रेट करने का मन..
स्वर्णनगरी में क्रिसमस की तैयारियों की धूम शुरू हो गई है. आज क्रिसमस ईव मनाने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिसमस ईव पर शहर की होटलों व सम के धोरों पर धमाल होगा और बाहर से आए सैलानी क्रिसमस ईव पर झूमेंगे. जैसलमेर में इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी आए हुए हैं और आज की शाम क्रिसमस ईव पर कई आयोजन होंगे.
-
क्रिसमस इव को लेकर शहर के पर्यटन व्यवसायियों ने खास इंतजाम किए हैं. होटलों व रेस्टोरेंटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. आज की शाम लगभग हर होटल में तरह तरह के आयोजन होंगे और इसके लिए इंतजाम पूरे हो चुके हैं. जैसलमेर में क्रिसमस को लेकर सैलानियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
-
होटल में 2 जगहों पर शानदार क्रिसमस ट्री बनाए गए हैं. क्रिसमस ट्री पर विशेष तरीके से रोशनी आदि को लगाया गया है. इसके साथ ही होटल की लोंज में भी विशेष सजावट क्रिसमस को देखते हुए की गई है.
-
बड़ी संख्या में आए विदेशी सैलानियों को देखते हुए जैसलमेर के होटल मालिक उनको क्रिसमस पर खास पार्टी देने जा रहे हैं. होटल मैं खास रोशनी के साथ शाम को डीजे पार्टी और लाइव और्केस्ट्रा भी शामिल किया गया है इसके साथ ही गाला डिनर भी होगा. शहर के बड़े होटलों में 24 दिसंबर की क्रिसमस ईव की शाम जींगल बेल गाने के साथ शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं.
-
शहर के बड़े होटलों में 24 दिसंबर की क्रिसमस ईव की शाम जींगल बेल गाने के साथ शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं.
-
जैसलमेर में क्रिसमस फेस्टिवल को शानदार तरीके से मनाने के लिए होटल सजने लगे हैं. जैसलमेर की सितारा होटलों में इस त्योहार को लेकर अलग से सजावट की जा रही है. वहीं थीम डिनर की भी व्यवस्था रहेगी. क्रिसमस पर शहर के होटलों में इन हाउस गेस्ट के लिए पार्टी के आयोजन को लेकर बढ़िया तरीके से तैयारियां की जा रही हैं.
-
24 की शाम को यादगार बनाने के लिए खाने में कई तरह की विदेशी डिश के साथ देसी डिश को भी शामिल किया गया है.मेहमानों के लिए विशेष तरीके की चॉकलेट भी बनाई गई और शानदार केक भी पेश किए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement