मनीष मल्होत्रा की हॉउस पार्टी में चमके बॉलीवुड के ये सितारे
बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां गौरी खान, मलाइका अरोड़ा- अरहान खान, महीप कपूर और सीमा सजदेह मनीष मल्होत्रा की हाउस पार्टी में शामिल हुए.
-
गौरी खान का ब्लैक ऑउटफिट लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था. (फोटो: वरिंदर चावला) -
गौरी खान अपनी बेस्टी महीप कपूर और सीमा सजदेह के साथ पार्टी में शामिल हुईं. (फोटो: वरिंदर चावला) -
इब्राहिम अली खान को भी हाउस पार्टी में देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) -
फिल्ममेकर अयान मुखर्जी अपने कैजुअल लुक में कैमरा को पोज़ देते हुए. (फोटो: वरिंदर चावला) -
फेमस म्यूजिक कम्पोज़र प्रीतम को भी पार्टी में देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) -
होस्ट फॉर द नाईट मनीष मल्होत्रा स्टाइलिश लुक में पोज़ देते दिखे. (फोटो: वरिंदर चावला) -
संजय कपूर का पार्टी ऑउटफिट बिल्कुल यूनिक और शानदार था. (फोटो: वरिंदर चावला) -
नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ पार्टी में शामिल हुईं. (फोटो: वरिंदर चावला) -
करिश्मा कपूर पिंक ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) -
करण जौहर की 'व्हाइट झुमका' टी बेहद ही यूनिक लुक दे रही थी. (फोटो: वरिंदर चावला) -
रॉकी उर्फ रणवीर सिंह हमेशा की तरह अपने अतरंगी अंदाज़ में पार्टी में शामिल हुए. (फोटो: वरिंदर चावला) -
आलिया और रणबीर कपूर हमेशा की तरह बेहद शानदार लग रहे थे. (फोटो: वरिंदर चावला) -
मलाइका अरोड़ा अपने बेटे अरहान खान के साथ पार्टी में नज़र आईं. (फोटो:वरिंदर चावला)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement