राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित दीक्षांत परेड, इन जवानों को स्थाई जवान का मिला दर्जा |Photos
अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के धैर्य वाक्य को सिद्ध करने का जिम्मा संभाल रही राजस्थान पुलिस को अब 338 नए जवान मिल गए हैं. जहां राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को दीक्षांत परेड में इन जवानों को अब स्थाई जवान का दर्जा मिल गया.(मुकुल परिहार)
-
राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य है 'आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय' यह बात पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के सुल्तानसिंह स्टेडियम में नव आरक्षी प्रशिक्षु बैच संख्या 86/2023 के दीक्षांत परेड समारोह में कही.(मुकुल परिहार)
-
पुलिस आयुक्त ने नवारक्षकों से कहा कि 'आज आप इस गौरवमयी परम्परा का हिस्सा बन रहे हैं. हमें समाज में एक सुदृढ, भयमुक्त और शांत वातावरण बनाना है और इसके लिए अपनी ड्यूटी को लगन, मेहनत एवं निष्ठा के साथ करना है. हमें इस तरह का वातावरण तैयार करना है कि आमजन को पुलिस थाना और चौकी विजिट करने में किसी भी तरह का डर ना लगे और उसे विश्वास हो कि पुलिस उसकी मदद के लिए तैयार है.'
-
इन सर्विस कोर्सेज के अन्तर्गत पुलिस लाइन प्रबन्धन कोर्स, मालखाना निस्तारण कोर्स, रिफ्रेशर कोर्स, रॉयट कन्ट्रोल कोर्स आदि भी शुरू किए गए है .संस्थान के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने से पूर्व एक कार्ययोजना बनाकर सम्पूर्ण पाठ्यकम को संचालित किया जाता है, जिसमें भा.दं.सं. दण्ड प्रक्रिया संहिता, साक्ष्य अधिनियम, माइनर एक्ट. चिकित्सा न्याय शास्त्र, भारतीय संविधान आदि विषयों की जानकारी दी जाती है.
-
इस समारोह में 338 नवारक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली इसमें 99 महिला प्रशिक्षाणार्थी भी शामिल है. दीक्षांत परेड समारोह के दौरान नव आरक्षकों ने मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के समक्ष परेड प्रस्तुत की. जोधपुर पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने परेड का निरीक्षण किया, वहीं परेड की सलामी भी ली. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न श्रेणी में विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र भी दिए.
-
राजस्थान पुलिस ट्रेनिग सेंटर(आरपीटीसी) के पुलिस उप महानिरीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देशन में आयोजित दीक्षान्त परेड के बाद सुमन कुमारी को इण्डोर और आल राउण्ड प्रथम, प्रमिला को आउटडोर प्रथम, महेन्द्र सिंह को ड्रिल प्रथम एवं धर्मराज गुर्जर को फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
-
राजस्थान पुलिस ट्रेनिग सेंटर (आरपीटीसी) के कमाण्डेन्ट हरफूल सिंह ने बताया कि आरपीटीसी में बैसिक प्रशिक्षण के साथ कई स्पेशलाइज्ड कोर्स पोस्ट-ब्लास्ट इनवेस्टिगेशन कोर्स, साइबर क्राइम एण्ड मोबाइल फोरेन्सिक कोर्स तथा वीआईपी सुरक्षा इत्यादी कोर्स भी चलाए जाते हैं.
-
संस्थान का प्रमुख लक्ष्य पुलिस के जवानों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्रदान करना एवं उन्हें पौष्टिक आहार, स्वच्छ आवास, चिकित्सा, मनोरंजन आदि सुविधाएं प्रदान करना है. दीक्षान्त परेड समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों एवं नव आरक्षकों द्वारा म्यूजिकल पीटी. रिदम योगा, यूएसी व बैण्ड प्लाटून द्वारा बैण्ड प्रदर्शन किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement