पहले चरण के मतदान से पहले निर्वाचन आयोग ने रिलीज की ये रेयर Photos

राजस्थान में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. प्रदेश के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने कुछ रेयर फोटो रिलीज किया है. इस फोटो में दर्शाया गया है कि कैसे विषम परिस्थियों में मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. देखें इस दुर्लभ तस्वीरों को...(Nishant Mishra)

  • इस तस्वीर में अपने नवजात शिशु को लेकर एक महिला वोट डालने पहुंची.
    इस तस्वीर में अपने नवजात शिशु को लेकर एक महिला वोट डालने पहुंची.
  • Advertisement
  • उस समय की इस तस्वीर से यह साफ होता है कि मतदान को लेकर महिलाएं तब भी जागरूक थी.
    उस समय की इस तस्वीर से यह साफ होता है कि मतदान को लेकर महिलाएं तब भी जागरूक थी.
  • मतदान को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करती महिला की तस्वीर
    मतदान को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करती महिला की तस्वीर
  • बुजुर्ग महिला वोट करते हुए
    बुजुर्ग महिला वोट करते हुए
  • Advertisement
  • मैं जड़ हूं लोकतंत्र की- इसका उदारण बनतीं महिलाएं
    मैं जड़ हूं लोकतंत्र की- इसका उदारण बनतीं महिलाएं
  • 'बाधाएं मेरा रास्ता नहीं रोक सकती' का संदेश देतीं अस्वस्थ्य महिला वोट डालने पहुंची
    'बाधाएं मेरा रास्ता नहीं रोक सकती' का संदेश देतीं अस्वस्थ्य महिला वोट डालने पहुंची
  • परिजन के साथ बीमार हालत में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग की तस्वीर
    परिजन के साथ बीमार हालत में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग की तस्वीर
  • Advertisement
  • अपने दायित्वों को निभाते युवा
    अपने दायित्वों को निभाते युवा
  • घर परिवार की तरह वोट देना भी एक जिम्मेदारी है, इसका संदेश देतें वोटर
    घर परिवार की तरह वोट देना भी एक जिम्मेदारी है, इसका संदेश देतें वोटर
  • वोट को लेकर जागरुकता
    वोट को लेकर जागरुकता
  • Advertisement
  • विषम परिस्थियों में भी उस समय के लोग मतदान करते दिखें.
    विषम परिस्थियों में भी उस समय के लोग मतदान करते दिखें.
  • समाज की जिम्मेदारी को निभाते बुजुर्ग
    समाज की जिम्मेदारी को निभाते बुजुर्ग
  • चलने में सक्षम न होने पर वोट डलवाने के लिए बुजुर्ग को लोग खाट पर ले जाते दिखें.
    चलने में सक्षम न होने पर वोट डलवाने के लिए बुजुर्ग को लोग खाट पर ले जाते दिखें.
  • उस समय की महिलाओं में भी वोटिंग को लेकर जागरूकता थी
    उस समय की महिलाओं में भी वोटिंग को लेकर जागरूकता थी
  • वोट डालने के लिए उत्साह के साथ ऊंट पर बैठकर जाते गांव के लोगों की तस्वीर
    वोट डालने के लिए उत्साह के साथ ऊंट पर बैठकर जाते गांव के लोगों की तस्वीर
  • धूप में लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते दिखे गांव के लोग
    धूप में लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते दिखे गांव के लोग