विज्ञापन

यूरोपीय पर्यटक गर्मी की छुट्टियां मनाने पहुंचे जैसलमेर, देखें तस्वीरें

यूरोपियन देशों से आए विदेशी पर्यटक से जैसलमेर गुलजार हुआ. यहां के आर्किटेक्चर व हैंडीक्राफ्ट वर्क देखकर विदेशी पावणे दिवाने हो गए. पर्यटकों ने यहां कि शादियां, रीति रिवाज, परम्परा और खान-पान की जमकर तारीफ की. पर्यटकों की संख्या देखकर आगामी सीजन काफी बेहतर बीतने की उम्मीद जताई जा रही है. जैसलमेर में इन दिनों फ्रांस और ईटली के पर्यटक देखने को मिल रहे है. (श्रीकांत व्यास)

  • इन दिनों यूरोप के देशों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है. स्वर्णनगरी इन दिनों विदेशी सैलानियों से गुलजार है. वही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी जुलाई व अगस्त में यूरोपियन पर्यटकों से काफी उम्मीद है.
  • एस्कॉर्ट गाइड देवेद्र ने बताया कि फ्रांस से आए स्टूडेंट ग्रुप के साथ उनकी टीचर जिसका नाम रेबिका है और डायरेक्टर जिसका रेजिस है. फ्रांस से आया स्टूडेंट्स का ग्रुप पिछले 9 जुलाई को दिल्ली से निकलकर 18 दिन के टूर पर राजस्थान में है.
  • वही एक पर्यटक लड़की जिसका नाम बॉसेह है, यहां की नकाशीदार हवेलिया और आर्किटेक्ट काफी सुंदर है. यहां का फूड भी उन्हे खासा पंसद है. राजस्थान के लोग काफी हेल्पिंग नेचर वाले है.