गणेश महोत्सव को लेकर जैसलमेर में सज गए बाजार, गणपति बप्पा की मूर्तियों की एडवांस बुकिंग शुरू |Photo|

गणेश महोत्सव को लेकर पूरे देश में तैयारी शुरू हो गई है. जगह-जगह बाजारों में गणेश मूर्ति की दुकानें भी सज गई हैं. मार्केट में इको फ्रेंडली से लेकर अलग-अलग तरह की भगवान गणेश की मूर्तियां मिल रही हैं. इस बार देशभर में 07 सितंबर को गणेश महोत्सव की शुरूआत होगी. इसी दिन लोग अपने-अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करेंगे. राजस्थान के जैसलमेर में गणेश महोत्सव को लेकर गणपति बप्पा की मूर्तियों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई.

  • राजस्थान के जैसलमेर में गणेशोत्सव के लिए गणपति बप्पा की मूर्तियों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
    राजस्थान के जैसलमेर में गणेशोत्सव के लिए गणपति बप्पा की मूर्तियों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
  • Advertisement
  • इस बार जैसलमेर के बाजारों में मूर्तिकारों ने 5 फिट व उससे बड़ी मूर्तियों में कस्टमाईज कलर का ऑप्शन रखा है.
    इस बार जैसलमेर के बाजारों में मूर्तिकारों ने 5 फिट व उससे बड़ी मूर्तियों में कस्टमाईज कलर का ऑप्शन रखा है.
  • मूर्तिकारों ने आधे फिट से आठ फीट तक की मूर्तियां बनाई है, जो 300 रुपए से लेकर शुरु होकर 30 हजार तक की मूर्तियां उपलब्ध है.
    मूर्तिकारों ने आधे फिट से आठ फीट तक की मूर्तियां बनाई है, जो 300 रुपए से लेकर शुरु होकर 30 हजार तक की मूर्तियां उपलब्ध है.
  • बाजार में इस समय दाएं तरफ सूंड वाले गणेश जी की मूर्तियां व मोर पर विराजे गजानंद महाराज वाली मूर्ति का खासा क्रेज है.
    बाजार में इस समय दाएं तरफ सूंड वाले गणेश जी की मूर्तियां व मोर पर विराजे गजानंद महाराज वाली मूर्ति का खासा क्रेज है.
  • Advertisement
  • मूर्तिकार ने बताया कि यह मूर्तिया चौक मिट्टी व वाटर कलर से बनाई गई है,जो पानी में आसानी से विसर्जित हो जाती है.
    मूर्तिकार ने बताया कि यह मूर्तिया चौक मिट्टी व वाटर कलर से बनाई गई है,जो पानी में आसानी से विसर्जित हो जाती है.
  • गणेश चतुर्थी से 10 दिनों का गणेश उत्सव शुरू होता है जिसका समापन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पर होता है.
    गणेश चतुर्थी से 10 दिनों का गणेश उत्सव शुरू होता है जिसका समापन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पर होता है.
  • इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी.
    इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी.
  • Advertisement