Photo: जयपुर में आसमान से बरसा कहर, सड़क पर दिल दहला देने वाला सैलाब

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आसमान से कहर बरस रहा है. जयपुर में 14 अगस्त की शाम को भारी बारिश हुई इस वजह से लगभग पूरे राजधानी में जल जमाव दिखा. बारिश इतनी तेज हुई जिससे सड़कों पर सैलाब बहने लगा. राजधानी में कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी भर गया.

Aug 14, 2024 22:34 IST
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में आसमान से कहर बरस रहा है. जयपुर में 14 अगस्त की शाम को भारी बारिश हुई इस वजह से लगभग पूरे राजधानी में जल जमाव दिखा.
    राजस्थान की राजधानी जयपुर में आसमान से कहर बरस रहा है. जयपुर में 14 अगस्त की शाम को भारी बारिश हुई इस वजह से लगभग पूरे राजधानी में जल जमाव दिखा.
  • Advertisement
  • राजधानी जयपुर में शहर में इतनी बारिश इतनी तेज हुई जिससे सड़कों पर सैलाब बहने लगा.
    राजधानी जयपुर में शहर में इतनी बारिश इतनी तेज हुई जिससे सड़कों पर सैलाब बहने लगा.
  • राजधानी जयपुर में कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी भर गया. वहीं सड़कों पर वाहन सैलाब के बीच चल रहे थे.
    राजधानी जयपुर में कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी भर गया. वहीं सड़कों पर वाहन सैलाब के बीच चल रहे थे.
  • यहां शाम करीब 4 बजे से भारी बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते शहर की हालत ऐसी हो गई मानो कहीं बादल फटा हो ऐसा दृश्य देखने को मिला.
    यहां शाम करीब 4 बजे से भारी बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते शहर की हालत ऐसी हो गई मानो कहीं बादल फटा हो ऐसा दृश्य देखने को मिला.
  • Advertisement
  • पूरे शहर में  कार, बाइक समेत अन्य वाहन तैरते दिखाई देने लगे. कुछ जगहों पर तो वाहन पूरी तरह डूबे हुए दिखाए दिये.
    पूरे शहर में कार, बाइक समेत अन्य वाहन तैरते दिखाई देने लगे. कुछ जगहों पर तो वाहन पूरी तरह डूबे हुए दिखाए दिये.
  • सड़कों पर पानी भरने की समस्या इस साल काफी दिख रही है. इस बार मानसून की भारी बारिश से शहड़ की वॉटर लॉबिंग में सुधार की पोल खुल रही है.
    सड़कों पर पानी भरने की समस्या इस साल काफी दिख रही है. इस बार मानसून की भारी बारिश से शहड़ की वॉटर लॉबिंग में सुधार की पोल खुल रही है.
  • सचिवालय समेत जलमहल के सामने लो-फ्लोर बस सड़क पर जमा पानी के कारण बंद हो गई. बजाज नगर, मालवीय नगर, महेश नगर, बास बदनपुरा, मोती डूंगरी रोड समेत जयपुर के कई इलाकों में बरसात से सड़कें लबालब हो गईं.
    सचिवालय समेत जलमहल के सामने लो-फ्लोर बस सड़क पर जमा पानी के कारण बंद हो गई. बजाज नगर, मालवीय नगर, महेश नगर, बास बदनपुरा, मोती डूंगरी रोड समेत जयपुर के कई इलाकों में बरसात से सड़कें लबालब हो गईं.
  • Advertisement
  • बारिश के बाद जयपुर की सड़कों पर भारी जाम का भी सामना करना पड़ा. क्योंकि उस वक्त कामकाजी लोग वापस घर लौट रहे थे.
    बारिश के बाद जयपुर की सड़कों पर भारी जाम का भी सामना करना पड़ा. क्योंकि उस वक्त कामकाजी लोग वापस घर लौट रहे थे.
  • राजधानी में इस बार मानसूनी बारिश में जल जमाव की समस्या जबरदस्त तरीके से दिखी है. कहा जा रहा इतना पानी शहर में कभी नहीं भरा था.
    राजधानी में इस बार मानसूनी बारिश में जल जमाव की समस्या जबरदस्त तरीके से दिखी है. कहा जा रहा इतना पानी शहर में कभी नहीं भरा था.