राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दिग्गजों ने डाले वोट
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को हो रहे हैं. सुबह से राजस्थान के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान मतदान के लिए लाइन में खड़े गए. वहीं, राजस्थान के दिग्गज नेता भी अपने संसदीय क्षेत्र में वोट देने पहुंचे और वोट देने के पश्चात हाथ में लगी स्याही दिखाया.
-
जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और पूर्व राजस्थान सीएम ने वोट डालने के बाद कैमरे को दिखाई स्याङी
-
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने बेटे और 3 बार के सांसद दुष्यंत सिंह के संसदीय सीट पर पहुंचकर सुबह-सुबह वोट डालने के बाद कैमरे को अपनी उंगली में लगी स्याही दिखाई
-
केंद्रीय मंत्री और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में जोधपुर लोकसभा सीट पर परिवार संग वोट डाला. पिछले लोकसभा चुनाव में शेखावत ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे को हराया था.
-
बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर में सुबह 7 बजे अपना वोट डाला. बागी रविंद्र भाटी पिछले विधानसभा चुनाव में शिव विधानसभा से विधायक चुने गए थे, लेकिन उन्होंने एक बार बागी होकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया
Advertisement
Advertisement