26 जनवरी पर भारत ने दिखाई अपनी ताकत, तस्वीरों में देखिए सुंदर तस्वीरें
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर शोर से चल रही है. यह देश के सबसे महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय समारोह में से एक है. इस समय नागरिकों में उत्साह, जोश, देशभक्ति की भावना प्रबल होती है. बड़ी संख्या में लोग परेड देखने के लिए राजपथ पर पहुंचते हैं.
-
बड़ी संख्या में लोग परेड देखने के लिए राजपथ पर पहुंचते हैं. परेड की शुरुआत रायसीना हिल्स से होती है और वह राजपथ, इंडिया गेट से गुजरती हुई लालकिला तक जाती है. देश भर में गणतंत्र दिवस को उत्साह से मनाया जाता है.
-
गणतंत्र दिवस परेड में भारत ने दुनिया को आसमानी ताकत दिखाई. कर्तव्य पथ के आसमान से फ्लाई पास्ट करते हुए जब भारत के लड़ाकू विमान गुजरे तो सभी की धड़कने थम सी गईं.
-
26 जनवरी की सुबह राफेल, तेजस, प्रचंड जैसे विमान आसमान में दहाड़ते नजर आए. ये वो पल था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.
-
गणतंत्र दिवस के जश्न के मौके पर भारतीय वायुसेना के विमानों ने कर्तव्य पथ के आसमान में एक के बाद एक अपनी ताकत दिखाई. जब नॉर्थ वाटर चैनल के ऊपर 900 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से राफेल फाइटर प्लेन ने उडान भरी तो हर कोई देखता रह गया.
-
इस दौरान आसमान से तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही थी. विमानों ने परेड देखने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हवा में अनेक आकृतियां भी उकेरीं.
-
कर्तव्य पथ पर फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेते हुए प्रचंड हेलीकॉप्टर भी दिखाई दिया. दिल्ली के ऊपर से गुजरता हुआ यह प्रचंड हेलीकॉप्टर का दृश्य बेहद रोमांचक दिखाई पड़ रहा था.
-
गणतंत्र दिवस 2024 के परेड में सुखोई-30 की दहाड़ भी देखने को मिली. कर्तव्य पथ के नॉर्थ वाटर चैनल के ऊपर तीन सुखोई-30 एमके-1 फाइटर प्लेन त्रिशुल फॉर्मेशन में गुजरे.
-
भारतीय वायुसेना के छह राफेल लड़ाकू विमान मारुत फॉर्मेशन में कर्तव्य पथ पर उड़ान भरी. इस दौरान वहीं बैठे हजारों दर्शक के साथ-साथ देश और दुनिया ने आसमान में भारत की ताकत देखी. इस परेड में फ्रांस के 30 सदस्यीय बैंड ने भी हिस्सा लिया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement