राजस्थान में जन्मीं इस महिला क्रिकेटर को पहले था बैडमिंटन से लगाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में तीन टी-20 मैचों की महिला क्रिकेट सीरीज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकीं प्रिय पुनिया का जन्म राजस्थान में हुआ था.
-
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी प्रिया पूनिया चूरू के छोटे से गांव से निकलकर इन दिनों महिला क्रिकेट जगत में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. फोटो: @Instagram/priyapunia16फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
इनका जन्म 6 अगस्त, 1996 को राजस्थान में हुआ था. यानी भारत की बेटी की उम्र अब 26 साल 344 दिन की हो चुकी हैं. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
प्रिया पहले बैडमिंटन ही खेलती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने करीब 9 साल की उम्र में क्रिकेट का चस्का लगा फिर सुराणा एकेडमी से क्रिकेट की शुरुआत की. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
जयपुर में 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद प्रिया का परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया और प्रिया भी वहां राजकुमार शर्मा की वेस्ट दिल्ली एकेडमी में प्रैक्टिस करने लगीं. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
प्रिया ने 2008 से 2015 यानी 7 साल तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से दिल्ली में ट्रेनिंग ली है. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
भारत की महिला खिलाड़ी ने अपना ODI डेब्यू 9 अक्टूबर, 2019 में वहीं T20I डेब्यू 6 फरवरी, 2019 में किया था. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी प्रिया पूनिया ने पूरी क्रिकेट दिल्ली से ही खेली है. प्रिया ओपनिंग बल्लेबाजी करती हैं. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
आपको याद दिला दें की प्रिया ने बेंगलुरू में सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए 8 मैचों में 50 की औसत से 407 रन बनाए थे. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
तमिलनाडु के खिलाफ 143 और गुजरात के खिलाफ 125 रन की पारी खेलने के बाद प्रिया को भारत की महिला टी20 टीम में शामिल किया गया. फोटो: @Instagram/priyapunia16
-
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement