In Pics: जयपुर में यूटर्न लेते समय CNG टैंकर के बेरिंग टूटे! फिर हुआ जोरदार एक्सीडेंट, आग में झुलसे 42 लोग

Jaipur Tanker Blast photos : जयपुर भांकरोटा दर्दनाक हादसे में घायलों की बेबसी और चेहरों ने दिल दहला दिया है. सुबह करीब साढ़े पांच बजे भांकरोटा डी क्लॉथॉन के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक सीएनजी टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में 40 से ज्यादा वाहन आ गए.घटना के बाद सामने आई तस्वीरों से मंजर की भयावता का पता लगाया जा सकता है.

  • जयपुर से 10 किलो मीटर की दूरी पर भांकरोटा से होकर सफर करने वाले लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह दर्दनाक साबित हुई. आज सुबह 5:30 बजे इस मार्ग पर डी क्लोथन के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई, जिसके बाद सीएनजी टैंक में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे के ख़बर मिलते ही एनडीटीवी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. NDTV संवाददाताओं हर्षा कुमारी सिंह, सुशांत पारीक, वीरेंद्र सिंह शेखावत और सोमू आनंद ग्राउंड जीरो से लगातार अपडेट  भेजते रहे.
    जयपुर से 10 किलो मीटर की दूरी पर भांकरोटा से होकर सफर करने वाले लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह दर्दनाक साबित हुई. आज सुबह 5:30 बजे इस मार्ग पर डी क्लोथन के पास दो ट्रकों में टक्कर हो गई, जिसके बाद सीएनजी टैंक में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे के ख़बर मिलते ही एनडीटीवी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. NDTV संवाददाताओं हर्षा कुमारी सिंह, सुशांत पारीक, वीरेंद्र सिंह शेखावत और सोमू आनंद ग्राउंड जीरो से लगातार अपडेट भेजते रहे.
  • Advertisement
  • धमाका इतना बड़ा था आस-पास 800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो इसकी चपेट में आ गईं. इनमें एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कार और बाईक में आग लग गई.
    धमाका इतना बड़ा था आस-पास 800 मीटर के दायरे में जितनी गाड़ियां थीं वो इसकी चपेट में आ गईं. इनमें एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कार और बाईक में आग लग गई.
  • इस हदसे में दो स्लीपर बसे में भी शिकार हुई है उन्में सो रहे यात्री जाग पाते, इससे पहले ही वो आग की चपेट में आ गए.
    इस हदसे में दो स्लीपर बसे में भी शिकार हुई है उन्में सो रहे यात्री जाग पाते, इससे पहले ही वो आग की चपेट में आ गए.
  • हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए 20 और दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया. करीब 4 घंटे बाद तक आग बुझाने का काम जारी था. रह रहकर गाड़ियों में चिंगारी भड़क रही थी.
    हादसे के बाद आग पर काबू पाने के लिए 20 और दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया. करीब 4 घंटे बाद तक आग बुझाने का काम जारी था. रह रहकर गाड़ियों में चिंगारी भड़क रही थी.
  • Advertisement
  • घायलों को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल की आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल शर्मा इससे पहले अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
    घायलों को सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल की आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर सीएम भजनलाल शर्मा इससे पहले अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
  • हादसे के बाद जयपुर-अजमेर हाइवे (Jaipur-Ajmer Highway) के पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
    हादसे के बाद जयपुर-अजमेर हाइवे (Jaipur-Ajmer Highway) के पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.