जैसलमेर विधानसभा सीट की अनूठी राजनीतिक परंपरा: दो बार जीते सिर्फ दो विधायक, वर्तमान में कोई दिग्गज नेता नहीं

जैसलमेर विधानसभा सीट की अनूठी राजनीतिक परंपरा: दो बार जीते सिर्फ दो विधायक, वर्तमान में कोई दिग्गज नेता नहीं

Oct 25, 2023 13:50 IST
  • जैसलमेर विधानसभा सीट की अनूठी राजनीतिक परंपरा: दो बार जीते सिर्फ दो विधायक, वर्तमान में कोई दिग्गज नेता नहीं
    जैसलमेर विधानसभा सीट की राजनीतिक परंपरा राजस्थान की अन्य विधानसभा सीटों से काफी अलग है. यहां किसी भी नेता को दो बार से ज्यादा जीतने का मौका नहीं मिलता है. जैसलमेर के चुनावी इतिहास में अब तक केवल दो ही ऐसे विधायक रहे हैं जो दो बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इसमें भी संयोग है कि दोनों बार लगातार चुनाव जीते हैं.
  • Advertisement
  • जैसलमेर विधानसभा सीट की अनूठी राजनीतिक परंपरा: दो बार जीते सिर्फ दो विधायक, वर्तमान में कोई दिग्गज नेता नहीं
    जैसलमेर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य हुकमसिंह 1957 और 1962 के विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार जीते थे. इसके लंबे अरसे बाद पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी ने 2008 और 2013 में लगातार चुनाव जीते हैं.
  • जैसलमेर विधानसभा सीट की अनूठी राजनीतिक परंपरा: दो बार जीते सिर्फ दो विधायक, वर्तमान में कोई दिग्गज नेता नहीं
    जैसलमेर की जनता को अहंकारी नेता पसंद नहीं हैं. वे चाहते हैं कि उनके नेता जनता के बीच रहें और उनके सुख-दुख में शामिल हों. यही वजह है कि यहां किसी भी नेता को लंबी पारी खेलने का मौका नहीं मिलता है.
  • जैसलमेर विधानसभा सीट की अनूठी राजनीतिक परंपरा: दो बार जीते सिर्फ दो विधायक, वर्तमान में कोई दिग्गज नेता नहीं
    जैसलमेर विधानसभा सीट पर अब तक हुए 15 चुनावों में पांच बार बीजेपी के प्रत्याशियों ने और चार बार कांग्रेस के प्रत्याशी ने बाजी मारी है. इसके अलावा जनता दल, जेएनपी और स्वतंत्र दल के 1-1 प्रत्याशी तथा चार निर्दलीय विधायक चुने गए हैं.
  • Advertisement