Pics: ओम बिरला के घर की तस्वीरें, स्पीकर बनने से पहले कुछ इस तरह घर से निकले थे कोटा सांसद
कोटा सांसद ओम बिरला का कोटा के शक्ति नगर में घर हैं. जहां वो अपने परिवार के रहते हैं. ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला डॉक्टर हैं. अमिता एम.डी.स्त्री रोग विशेषज्ञ है. उनकी एक बेटी आकांक्षा बिरला (चार्टर्ड एकाउंटेंट तो दूसरी बेटी अंजलि बिरला भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं.
-
Lok Sabha Speaker Om Birla: राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए हैं. बुधवार को ध्वनिमत से बिरला लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए हैं. परंपरा के मुताबिक, बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद, पीएम नरेंद्र मोदी और और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें चेयर तक लेकर गए. बिरला के चेयर संभालने के बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी.
-
23 नवम्बर 1962 को जन्मे ओम बिरला 1987 से राजनीति में हैं. बुधवार को वो दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने. ओम बिरला के स्पीकर बनने से कोटा-बूंदी में जश्न का माहौल है. भाजपा, कांग्रेस, सपा, राजद सहित सभी दलों के नेताओं ने ओम बिरला को स्पीकर बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
-
ओम बिरला के लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने अब उनकी गिनती राजस्थान में भाजपा के दूसरे पॉवर सेंटर के रूप में होने लगी है. जमीन से जुड़े ओम बिरला कोटा-बूंदी सहित पूरे प्रदेश में खासे लोकप्रिय हैं. आज उनके स्पीकर बनने के बाद हम आपको दिखा रहे हैं उनके घर की तस्वीरें.
-
कोटा सांसद ओम बिरला का कोटा के शक्ति नगर में घर हैं. जहां वो अपने परिवार के रहते हैं. ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला डॉक्टर हैं. अमिता एम.डी.स्त्री रोग विशेषज्ञ है. उनकी एक बेटी आकांक्षा बिरला (चार्टर्ड एकाउंटेंट तो दूसरी बेटी अंजलि बिरला भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं.
-
ओम बिरला के घर का नाम बैकुंठ हैं. जो कोटा के शक्ति नगर में 80-बी में स्थित है. ओम बिरला का घर बाहर से बेहद आलीशान नजर आता है.
-
पूजा की तस्वीरें ओम बिरला ने खुद से सोशल मीडिया पर साझा की. इस तस्वीर में ओम बिरला के घर के मंदिर का दर्शन होता है.
-
अंदर से भी ओम बिरला के घर की खूबसूरती देखते ही बनती है. बुधवार को स्पीकर बनने के लिए रवाना होने से पहले ओम बिरला अपने घर में भगवान के सामने पूजा-पाठ करते नजर आए.
-
पूजा-पाठ के बाद ओम बिरला की पत्नी ने उनके माथे पर टीका लगाया. जिसके बाद वो स्पीकर बनने के लिए रवाना हुए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement