राजस्थान में खूब बरस रहा 'मानसून' कई शहरों में सड़कें डूबीं

राजस्थान में मानसून अपने रंग दिखा रहा है. पिछले चार दिन से प्रदेश के करीब हर जिले में बरसात हो रही है. जयपुर, सीकर , सवाई माधोपुर, दौसा समेत कई जिलों में बुधवार को जमकर बरसात हुई. जिससे सड़कें दरिया बन गईं

  • दरिया बनीं सड़कों पर जबरदस्त बरसात में चलने की जद्दोजहद करता E-रिक्शा
    दरिया बनीं सड़कों पर जबरदस्त बरसात में चलने की जद्दोजहद करता E-रिक्शा
  • Advertisement
  • जयपुर के झोटवाड़ा में सीकर रोड पर सड़क पानी से लबालब हो गई
    जयपुर के झोटवाड़ा में सीकर रोड पर सड़क पानी से लबालब हो गई
  • सीकर जिले में मुख्यालय पर हुई जोरदार बारिश के कारण आज शहर के नवलगढ़ रोड सहित कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया
    सीकर जिले में मुख्यालय पर हुई जोरदार बारिश के कारण आज शहर के नवलगढ़ रोड सहित कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया
  • फसल की दृष्टि से बारिश अमृत बनकर बरस रही है. लेकिन किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने बताया पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश का दौर रुक-रुक कर चल रहा है. फसल की बुवाई के अनुकूल बारिश हो चुकी है. लेकिन बारिश थमने के बाद ही बुवाई शुरू हो सकती है.
    फसल की दृष्टि से बारिश अमृत बनकर बरस रही है. लेकिन किसान अब बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने बताया पिछले कई दिनों से जिले में लगातार बारिश का दौर रुक-रुक कर चल रहा है. फसल की बुवाई के अनुकूल बारिश हो चुकी है. लेकिन बारिश थमने के बाद ही बुवाई शुरू हो सकती है.
  • Advertisement
  • गईं जयपुर के चौड़ा रास्ता इलाके में जमकर हुई बरसात के बाद का नजारा
    गईं जयपुर के चौड़ा रास्ता इलाके में जमकर हुई बरसात के बाद का नजारा
  • राजस्था के कई जिलों में हुई बरसात के बाद वहां घूमने के लिए मौसम शनदार हो गया है. उदयपुर , जयपुर और जोधपुर में पर्टयकों की संख्या बढ़ रही है
    राजस्था के कई जिलों में हुई बरसात के बाद वहां घूमने के लिए मौसम शनदार हो गया है. उदयपुर , जयपुर और जोधपुर में पर्टयकों की संख्या बढ़ रही है