NDTV ने लॉन्च किया राजस्थान के लिए चैनल, कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
NDTV ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान के लिए अपना चैनल लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अभिनेता आयुष्मान खुराना भी पहुंचे.
-
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी के कार्यकारी निदेशक और एडिटर इन चीफ़ संजय पुगलिया के साथ एनडीटीवी राजस्थान चैनल लॉन्च किया.
-
इस चैनल के जरिए राजस्थान से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी ख़बरें जनता तक पहुंचाई जाएंगी. चैनल का फोकस युवाओं और महिलाओं पर रखा गया है.
-
पेपर लीक की घटनाओं पर राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों के लिए सरकार ने कई तरह की सुविधाएं दीं और इस तरह की घटनाएं जहां भी हुईं हैं, उस पर कार्रवाई हो रही है.
-
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कई तरह की समस्याएं थीं, जिन पर हमारी सरकार में बहुत काम हुआ है.
-
आयुष्मान खुराना ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति बहुत विशाल है और इसीलिए बॉलीवुड पर भी राजस्थान की गहरी छाप है.
-
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने गुरु के महत्व के बारे में कहा कि गुरु की महत्ता कभी कम नहीं हो सकती. अनुभव गुरु ही दे सकते हैं. गुरु ही सही रास्ता दिखा सकते हैं.
-
कार्यक्रम में शामिल हुए BJP प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, मैं 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन करता हूं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement