होमफोटोPics: नागौर के विश्व प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले की तस्वीरें, ऊंट, घोड़ों के करतब, लंबी मूंछों पर मैम फिदा!
Pics: नागौर के विश्व प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले की तस्वीरें, ऊंट, घोड़ों के करतब, लंबी मूंछों पर मैम फिदा!
राजस्थान के प्रसिद्ध 'रामदेव पशु मेला' की शुरुआत हो चुकी है. 30 जनवरी से शुरू होने वाला यह मेला 12 फरवरी तक चलेगा. यह मेला नागौर जिले में हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर से कई नस्ल के पशुओं को शामिल किया जाता है. इस मेले में इस बार लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर कई सार किमती पशुओं को लाया गया है. इस दौरान मूंछ प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसको देखकर विदेशी मैम फिदा हो गई.
'रामदेव पशु मेला' एक विभिन्नताओं का मेला है, यहां कई तरह के आयोजन किए जाते है. जिसमें मूंछ प्रतियोगिता बेहद खास है. विदेशी मैम राजस्थान के व्यक्ति का मूंझ देखकर काफी उत्साहित नजर आईं.