Pics: नागौर के विश्व प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले की तस्वीरें, ऊंट, घोड़ों के करतब, लंबी मूंछों पर मैम फिदा!
राजस्थान के प्रसिद्ध 'रामदेव पशु मेला' की शुरुआत हो चुकी है. 30 जनवरी से शुरू होने वाला यह मेला 12 फरवरी तक चलेगा. यह मेला नागौर जिले में हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें देशभर से कई नस्ल के पशुओं को शामिल किया जाता है. इस मेले में इस बार लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर कई सार किमती पशुओं को लाया गया है. इस दौरान मूंछ प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसको देखकर विदेशी मैम फिदा हो गई.
-
विषेश प्रशिक्षण लेकर आए ऊंटों ने इस प्रतियोगिता में अपना करतब दिखाया.
-
मूंछ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्ति भी अपनी राजस्थान की संस्कृति को दिखाते हुए देशी परिवेश में रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर पहुंचे.
-
रामदेव पशु मेले में घोड़े ने करतब दिखाकर सबको हैरान कर दिया, इस दौरान घोड़े के ट्रेनर ने खुले मैदान में उसे 2 पैरों पर खड़ा कर दिया.
-
रामदेव पशु मेले में शामिल होने वाले लोगों के लिए यह कोई उत्सव से कम नहीं है, इसमें सभी पशु प्रेमी अपने पशुओं को दुल्हन की तरह सजाकर भी लाते हैं.
-
'रामदेव पशु मेला' एक विभिन्नताओं का मेला है, यहां कई तरह के आयोजन किए जाते है. जिसमें मूंछ प्रतियोगिता बेहद खास है. विदेशी मैम राजस्थान के व्यक्ति का मूंझ देखकर काफी उत्साहित नजर आईं.
-
मूंछ प्रतियोगिता में विजयी उम्मीदवार की शानदार तस्वीर, जो प्रतियोगिता के दौरान अपनी मूंछों पर ताव देते नजर आएं.
-
नागौर का विश्व प्रसिद्ध 'रामदेव पशु मेला', जहां मेला स्थल पर अपने पशुओं को लेकर देश के अलग-अलग इलाकों से जुटे लोग...
-
रामदेव मेले में अपने ऊंटों को लेकर एक निर्धारित जगह पर इकट्ठा हुए...
-
पशु मेले में घोड़ों के लिए बनाया गया अस्तबल, जहां दूर-दराज से आए घोड़ों को बांधा जाता है.
-
पशु मेले में लोकल कारीगर द्वारा इकोफ्रेंडली लकड़ी का सामान बनाया जा रहा है. यह लोकल वस्तु दूर-दराज से आएं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement