Pictures: मरुधरा में हुई झमाझम बारिश के बीच आसमान में कुछ ऐसे दिखे नजारें, देखें तस्वीरें

राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. जैसलमेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर देगराय ओरण क्षेत्र में शनिवार शाम एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया.धूल भरी आंधियों के बीच देखते ही देखते आसमान को काले घने बादलो ने ढक सा दिया.

  • राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. जैसलमेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर देगराय ओरण क्षेत्र में शनिवार शाम एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया. धूल भरी आंधियों के बीच देखते ही देखते आसमान को काले घने बादलों ने ढ़क सा दिया. जिसके बाद तेज बारिश हुई. इस बीच आसमान में गजब के नजारे देखने को मिले.
रिपोर्ट- श्रीकांत व्यास
    राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. जैसलमेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर देगराय ओरण क्षेत्र में शनिवार शाम एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया. धूल भरी आंधियों के बीच देखते ही देखते आसमान को काले घने बादलों ने ढ़क सा दिया. जिसके बाद तेज बारिश हुई. इस बीच आसमान में गजब के नजारे देखने को मिले. रिपोर्ट- श्रीकांत व्यास
  • Advertisement
  • मौसम बदलने के बाद आसमान में मानो सूर्य देवता के तेज चमक रहे आसमान पर बादलो ने कब्जा कर लिया हो ओर आसमान का रंग ही बदल डाला.आसमान में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने लगी. इस मौसम में आसमान का दृश्य देखने लायक था.
    मौसम बदलने के बाद आसमान में मानो सूर्य देवता के तेज चमक रहे आसमान पर बादलो ने कब्जा कर लिया हो ओर आसमान का रंग ही बदल डाला.आसमान में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने लगी. इस मौसम में आसमान का दृश्य देखने लायक था.
  • पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह ने इन दृश्यो को अपने कैमरे को नजरों में कैद कर लिया.देखते ही देखते बूंदाबांदी होने लगी.  आकाश में सूर्य के आगे आए काले बादलो में ढलते सूर्य की लालिमा व बिजली चमकने के कारण यह दृश्य देखने को मिला है.
    पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह ने इन दृश्यो को अपने कैमरे को नजरों में कैद कर लिया.देखते ही देखते बूंदाबांदी होने लगी. आकाश में सूर्य के आगे आए काले बादलो में ढलते सूर्य की लालिमा व बिजली चमकने के कारण यह दृश्य देखने को मिला है.
  • सामान्यतः ऐसी तस्वीरें देखने को नहीं मिलती है.खासकर जब ओरण का क्षेत्र में प्रकृति के समीप ही ऐसी तस्वीरें मन मोह लेती है.आप सोच रहे होंगे यह ओरण क्या है, ओरण वो जमीन है जो देवी देवताओं के नाम से जंगल के रूप में हजारों सालो पहले वन्य-जीवों के विचरण व पशुओं के लिए खाली छोड़ी गई थी.
    सामान्यतः ऐसी तस्वीरें देखने को नहीं मिलती है.खासकर जब ओरण का क्षेत्र में प्रकृति के समीप ही ऐसी तस्वीरें मन मोह लेती है.आप सोच रहे होंगे यह ओरण क्या है, ओरण वो जमीन है जो देवी देवताओं के नाम से जंगल के रूप में हजारों सालो पहले वन्य-जीवों के विचरण व पशुओं के लिए खाली छोड़ी गई थी.
  • Advertisement
  • यहां पेड़ काटने और खेती करने पर प्रतिबंध रहा है. ओरणों के देवस्थानों से जुड़े होने के कारण, रियासतकाल में इनमें वन्यजीवों का शिकार भी प्रतिबंधित था, इस कारण आज भी यंहा गोडावण, चिंकारा और प्रवासी पक्षियों की आवाजाही बनी रहती है. हम कह सकते है कि यहां आज भी यहां असल प्रकृति का अहसास जिंदा है.
    यहां पेड़ काटने और खेती करने पर प्रतिबंध रहा है. ओरणों के देवस्थानों से जुड़े होने के कारण, रियासतकाल में इनमें वन्यजीवों का शिकार भी प्रतिबंधित था, इस कारण आज भी यंहा गोडावण, चिंकारा और प्रवासी पक्षियों की आवाजाही बनी रहती है. हम कह सकते है कि यहां आज भी यहां असल प्रकृति का अहसास जिंदा है.
  • मरुधरा के रूप में मशहूर जैसलमेर में आंधी-बारिश के बीच आसमान के ये नजारे देख लोग दंग रह गए. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
    मरुधरा के रूप में मशहूर जैसलमेर में आंधी-बारिश के बीच आसमान के ये नजारे देख लोग दंग रह गए. अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • शनिवार को जैसलमेर में ऐसी झमाझम बारिश हुई कि सड़कों पर पानी बहने लगा.
    शनिवार को जैसलमेर में ऐसी झमाझम बारिश हुई कि सड़कों पर पानी बहने लगा.
  • Advertisement