प्रियंका गांधी के बेटे रिहान ने शेयर की रणथंभौर 'क्वीन' की फोटो, देखें तस्वीरें

Tigress Ridhi photos: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को अपने परिवार संग सवाई माधोपुर के रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी माही को देखा. कांग्रेस महासचिव के इस निजी दौरे को उनके बेटे रेहान ने अपने कैमरे में कैद किया.

  • कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों सवाई माधोपुर के रणथंभौर में तीन दिवसीय निजी दौरे पर हैं. इस दौरान प्रियंका ने परिवार संग शनिवार शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया.
    कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों सवाई माधोपुर के रणथंभौर में तीन दिवसीय निजी दौरे पर हैं. इस दौरान प्रियंका ने परिवार संग शनिवार शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया.
  • Advertisement
  • प्रियंका के बेटे रिहान वाड्रा ने रणथंभौर की इन खूबसूरत यादों को अपने कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
    प्रियंका के बेटे रिहान वाड्रा ने रणथंभौर की इन खूबसूरत यादों को अपने कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
  • कैमरे में रिहान वाड्रा ने  रणथंभौर की 'क्वीन' रिद्धि की फोटो को हर एंगल से शेयर किया है. जिसमें वह बेदह क्यूट नजर आ रही है.
    कैमरे में रिहान वाड्रा ने रणथंभौर की 'क्वीन' रिद्धि की फोटो को हर एंगल से शेयर किया है. जिसमें वह बेदह क्यूट नजर आ रही है.
  • रिद्धि वर्तमान में रणथंभौर  में  T124 के नाम से जानी जाती है. उसे यहां की रानी माना जाता है.
    रिद्धि वर्तमान में रणथंभौर में T124 के नाम से जानी जाती है. उसे यहां की रानी माना जाता है.
  • Advertisement
  • रिद्धि शेरनी एरोहेड की बेटी और प्रसिद्ध बाघ मछली की परपोती है.
    रिद्धि शेरनी एरोहेड की बेटी और प्रसिद्ध बाघ मछली की परपोती है.