राजस्थान की पहली महिला बॉक्सर, पिता ने कहा आईआईटी करो, बास्केटबॉल से शुरू हुआ करियर
अरुंधति चौधरी चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखाई देंगी.
-
राजस्थान के कोटा की रहने वाली अरुंधति चौधरी चीन में होने वाले एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखाई देंगी. एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहा है. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
-
राजस्थान की पहली महिला बॉक्सर अरुंधति चौधरी एशियाई खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी दल का हिस्सा हैं. वर्ल्ड बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकीं अरुंधति चौधरी ने 66 वर्ग क्रिलोग्राम भार वर्ग के लिए क्वालीफाई किया है. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
-
अरुंधति चौधरी अगर एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतती हैं तो वो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेंगी. अरुंधति चौधरी एशियाई खेलों के लिए पटियाला में एक महीने के लिए साई केंद्र में थी और ट्रायल के बाद उन्होंने क्वालीफाई किया है. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
-
अरुंधति कोटा महाबली स्पोर्ट्स अकादमी की बॉक्सर हैं और वर्तमान में घरेलू सर्किट में सर्विसेज के लिए खेलती हैं. अरुंधति के पिता चाहते थे कि उनके बेटी कोटा में किसी संस्थान में पढ़े और आईआईटी में एडमिशन ले. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
-
अरुंधति ने जब अपने पिता से स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने की बात कही तो उनके पिता ने उसने आईआईटी करने के लिए कहा. अरुंधति उस दौरान बास्केटबॉल खेलती थीं और राज्य स्तर तक जा चुकीं थी. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
-
अरुंधति ने इसके बाद स्पोर्ट्स छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन एक दिन उन्होंने अपनी मां से इसको लेकर बात की, जिसके बाद उनकी मां ने उनके पिता को इसके लिए राजी किया. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
-
अरुंधति के पिता ने उनके सामने किसी व्यक्तिगत खेल को चुनने के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग का रुख किया. अरुंधति के सामने पहली चुनौती कोच को लेकर आई, क्योंकि कोटा में कोई बॉक्सिंग का कोच नहीं था. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
-
अरुंधति ने इसके बाद वुशु कोच अशोक गौतम से बॉक्सिंग के गुण सीखने शुरू किए. अरुंधति जब 10वीं कक्षा में थी तो उनका चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ था. अरुंधति ने अपने पहले जूनियर नेशनल में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और उन्हें सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. (फोटो: @Insta/arundhati_choudhary)
Advertisement
Advertisement
Advertisement