PHOTOS: टूटी सड़कें, उफनती नदियां, डूबते घर, पानी में होता अंतिम संस्कार.. भारी बारिश से मची राजस्थान में तबाही

Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में मानसून के आने से लोगों में खुशी का माहौल था. लेकिन अब उनके चेहरों से खुशी गायब होती जा रही है. क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों में खौफ भर दिया है. जहां भी देखो, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. तालाब लबालब भरे हुए हैं. नदियां उफान पर हैं. चट्टानें दरक रही हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को घुटनों तक पानी में अपनों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. लगातार सामने आ रही तस्वीरों से रेगिस्तान का मंजर देख आंखें नम हो जाती हैं. इन तस्वीरों में प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही के निशान देखे जा सकते हैं.

  • राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने लोगों में खौफ भर दिया है. जहां भी देखो, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
    राजस्थान में मूसलाधार बारिश ने लोगों में खौफ भर दिया है. जहां भी देखो, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
  • Advertisement
  • भरतपुर के डीग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण श्मशान घाट पर लगे टिन शेड को बारिश से बचाने के लिए लकड़ी के तख्तों की मदद से चारों तरफ से ऊंचा किया गया और अंतिम संस्कार किया गया.
    भरतपुर के डीग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण श्मशान घाट पर लगे टिन शेड को बारिश से बचाने के लिए लकड़ी के तख्तों की मदद से चारों तरफ से ऊंचा किया गया और अंतिम संस्कार किया गया.
  • करौली जिले के करणपुर डांग क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से फजीतपुरा पुलिया और कोडरी गांव के पुल की सुरक्षा दीवार टूट गई.
    करौली जिले के करणपुर डांग क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से फजीतपुरा पुलिया और कोडरी गांव के पुल की सुरक्षा दीवार टूट गई.
  • सवाई माधोपुर-रणथंभौर स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर का झरना उफान पर है
    सवाई माधोपुर-रणथंभौर स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर का झरना उफान पर है
  • Advertisement
  • अलवर में क्रस्का नदी का बांध टूटने से यहां पर आवागमन बाधित हो गया है. इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी सामने आ रही है.
    अलवर में क्रस्का नदी का बांध टूटने से यहां पर आवागमन बाधित हो गया है. इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी सामने आ रही है.
  • जोधपुर जिले के ओसियां में भारी बारिश से जल भराव वाले गांवों का ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने ट्रैक्टर  पर बैठकर खराब हुई फसलों का जायजा लिया.
    जोधपुर जिले के ओसियां में भारी बारिश से जल भराव वाले गांवों का ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने ट्रैक्टर पर बैठकर खराब हुई फसलों का जायजा लिया.
  • ओसियां में लगातार भारी बारिश से भीकमकोर गांव में निर्माणधीन बांध टूट गया. तेज पानी के बहाव शुरू होने से पहले अपनी जान बचाकर मौके से भागे मजदूर
    ओसियां में लगातार भारी बारिश से भीकमकोर गांव में निर्माणधीन बांध टूट गया. तेज पानी के बहाव शुरू होने से पहले अपनी जान बचाकर मौके से भागे मजदूर
  • Advertisement
  • मौसम विभाग ने करौली जिले में 72 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पिछले 2 दिनों से लोग घरों से बाहर नहीं निकले हैं. जिले में कई जगह सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं.
    मौसम विभाग ने करौली जिले में 72 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. पिछले 2 दिनों से लोग घरों से बाहर नहीं निकले हैं. जिले में कई जगह सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं.