हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को पोलो मैच में हराकर राजस्थान के इस कॉलेज ने रचा इतिहास| See photos
                                        
                                        
                                            देश के फेमस मेयो कॉलेज (अजमेर) की पोलो टीम ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पोलो टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. 149 साल पुराने इस प्रतिष्ठित भारतीय स्कूल की टीम ने हार्वर्ड को 4-2 से हराया, जो भारत के लिए गर्व का क्षण था.
- 
                                                अजमेर के मेयो कॉलेज की पोलो टीम को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पोलो मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया, यह पहली बार है जब भारत से किसी स्कूल को यह मौका मिला. अजमेर के मेयो कॉलेज की पोलो टीम को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पोलो मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया गया, यह पहली बार है जब भारत से किसी स्कूल को यह मौका मिला.
- 
                                                हार्वर्ड अमेरिका में मायोपिया पोलो क्लब में पोलो प्रतियोगिता आयोजित करता है, जिसमें ऑक्सफोर्ड और साइंसेज़ पो जैसी संस्थाएं भी भाग ले चुकी हैं. हार्वर्ड अमेरिका में मायोपिया पोलो क्लब में पोलो प्रतियोगिता आयोजित करता है, जिसमें ऑक्सफोर्ड और साइंसेज़ पो जैसी संस्थाएं भी भाग ले चुकी हैं.
- 
                                                मेयो कॉलेज की टीम ने हार्वर्ड को 4-2 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया. मेयो कॉलेज की टीम ने हार्वर्ड को 4-2 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया.
- 
                                                मेयो कॉलेज के दिव्यराज सिंह राठौर, जयवीर नागरा और रशीद अली ने टीम का नेतृत्व किया, जबकि प्रवण कपूर ने 4 गोल किए. मेयो कॉलेज के दिव्यराज सिंह राठौर, जयवीर नागरा और रशीद अली ने टीम का नेतृत्व किया, जबकि प्रवण कपूर ने 4 गोल किए.
- 
                                                यह मैच अमेरिका के सबसे पुराने पोलो ग्राउंड गिब्नी फील्ड पर खेला गया. यह मैच अमेरिका के सबसे पुराने पोलो ग्राउंड गिब्नी फील्ड पर खेला गया.
- 
                                                मेयो कॉलेज ने हार्वर्ड को "मेयो ट्रॉफी" के रूप में एक सिल्वर पोलो ट्रॉफी भेंट की, जो अब हर साल इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को दी जाएगी. मेयो कॉलेज ने हार्वर्ड को "मेयो ट्रॉफी" के रूप में एक सिल्वर पोलो ट्रॉफी भेंट की, जो अब हर साल इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को दी जाएगी.
- 
                                                मेयो कॉलेज 149 साल पुराना है और इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में गिना जाता है. मेयो कॉलेज 149 साल पुराना है और इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में गिना जाता है.
- 
                                                अमेरिका में रहने वाले मेयो कॉलेज के पूर्व छात्र बड़ी संख्या में इस मैच को देखने मायोपिया क्लब पहुंचे. अमेरिका में रहने वाले मेयो कॉलेज के पूर्व छात्र बड़ी संख्या में इस मैच को देखने मायोपिया क्लब पहुंचे.
- 
                                                मेयो टीम के खिलाड़ियों को हार्वर्ड की तरफ से घोड़े दिए गए, जिन पर खेलने का अनुभव कम था, फिर भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. मेयो टीम के खिलाड़ियों को हार्वर्ड की तरफ से घोड़े दिए गए, जिन पर खेलने का अनुभव कम था, फिर भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया.
- 
                                                मैच के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मेयो कॉलेज की टीम के लिए एक विशेष भोज का आयोजन किया गया. मैच के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मेयो कॉलेज की टीम के लिए एक विशेष भोज का आयोजन किया गया.
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement