विज्ञापन

Ram Navmi Yatra: राजस्थान में रामनवमी की शोभा यात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, तस्वीरों में देखें भक्तों का उत्साह

Ramnavmi Shobha Yatra Pictures: देश भर में बुधवार को रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई. चैत्री नवरात्र की नवमी तिथी को लेकर मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा पर सूर्यतिलक कराया गया. वहीं बात राजस्थान की करें तो यहां भी रामनवमी का उत्साह पूरे राज्य में देखा गया.

  • Ramnavmi Shobha Yatra Pictures: देश भर में बुधवार को रामनवमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई. चैत्री नवरात्र की नवमी तिथी को लेकर मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा पर सूर्यतिलक कराया गया. वहीं बात राजस्थान की करें तो यहां भी रामनवमी का उत्साह पूरे राज्य में देखा गया.
  • रामनवमी पर नागौर से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीरें सामने आई. यहां मुस्लिमों ने रामनवमी शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की. देखें रामनवमी शोभायात्रा की तस्वीरें.
  • दरअसल नागौर में बुधवार को कई जगहों से रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई. 250 से अधिक अलग-अलग झांकियां के साथ 5 किलोमीटर तक लंबी शोभा यात्रा चली. शोभायात्रा नागौर के एक छोर से दूसरे छोर तक का भ्रमण किया.
  • सिर पर केसरिया साफा, हाथ में भगवा पताका, जुबान पर केवल एक ही उदघोष जय श्री राम, जय श्रीराम। जिस किसी ने भीड के इस हुजूम को देखा तो देखता ही रह गया और पिफर देखने वाला खुद भीड का हिस्सा बन गया तथा पूरे जयघोष के साथ भीड के साथ कदमताल करने लगा।
  • नागौर , रामनवमी पर निकली गईं भव्य शोभायात्रा। श्रीराम के जयकारों से राममय हो उठा समूचा शहर। भगवा पताकाओं और दुपट्टो से भगवामय हुआ नागौर। शोभायात्रा में गुजरात के प्रसिद्ध नृत्य, पंजाबी नृत्य की दी प्रस्तुतियां। उज्जैन के कलाकारों द्वारा की गई महाकाल आरती। प्रसिद्ध गैर के साथ सजाई गई दर्जनों झांकियां
  • भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी आज नागौर में धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी की शोभा यात्रा शाम 4:00 बजे शुरू हुई खतरीपुरा से विजय बल्ब चौक, गांधी चौक, शिव बाड़ी चौराहा, रामपाल, नकाश गेट, कलेक्ट्री, रेलवे स्टेशन चौराहा, अस्पताल चौराहा से नया दरवाजा होते हुए बख्तासागर तालाब पर पहुंची जहां पर राम मूर्ति की बड़ी आरती की गई।
  • शोभा यात्रा में पहली बार पंजाब से बैंड, उज्जैन से महाकाल ढोल - ताशा, बालोतरा के विश्व प्रसिद्ध गैर और दिल्ली से बाहुबली हनुमान ने भक्तों को आकर्षित किया। वहीं शोभायात्रा में गुजरात और पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारो ने शानदार और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
  • श्रीराम नवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में नागौर के विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्था व चार मंडलों की 16 बस्तियों के श्रद्धालुओं की अपार जनराशि ने शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाया। नागौर नगर ही नहीं आसपास के अनेक गांवों के नागरिकों बंधुओं के द्वारा परंपरागत वेशभूषा धारण करके तथा विभिन्न भजन मंडलियों के साथ शोभा यात्रा में धार्मिक व आध्यात्मिक वातावरण का संचार किया गया। नगर के 44 से अधिक विद्यालयों ने झांकियों के माध्यम से सहभागिता दी। नागौर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस विराट शोभायात्रा में 44 से अधिक विद्यालयों द्वारा झांकियों के माध्यम से सहभागिता दी गई।
  • नागौर से रामनवमी के जुलूस में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली. नागौर दिल्ली दरवाजा रोड स्थित बड़े पीर साहब की दरगाह के बुलंद दरवाजे से रामनवमी के जुलूस पर फूल बरसाये गए. इस दौरान जुलूस के स्वागत मे दरगाह बड़े पीर साहब के सज्जादा नशीन सैय्यद सदाकत अली जीलानी स्वयं मौजूद रहे.
  • यह नागौर का दिल्ली दरवाजा रोड स्थित बड़े पीर साहब की दरगाह है. जहां से रामनवमी शोभा यात्रा पर मुस्लिमों ने फूल बरसाए.
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
;