Sanwaliya Seth: करोड़ों के नोट, सोने-चांदी के आभूषण, तस्वीरों में देखें कैसे सांवलिया सेठ के भंडार ने बनाया नया रिकॉर्ड
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर के मासिक दानपात्र से निकली चढ़ावे की राशि की गिनती पूरी हो गई है. यह चढ़ावा भक्तों की अटूट आस्था को दर्शाता है, इस बार सोना-चांदी और विदेशी मुद्राएं खूब चढ़ाकर भक्तों ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. (सलमान मंसूरी)
-
मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र और भंडार से कुल 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपये प्राप्त हुए.
-
इस बार भंडार से प्राप्त चढ़ावे की राशि मासिक दानपात्र से अब तक की सबसे अधिक राशि है.
-
श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र और भंडार से 1 किलो 260 ग्राम सोना, 89 किलो 667 ग्राम चांदी और एक दर्जन देशों की विदेशी मुद्राएं भी चढ़ावे में शामिल हैं.
-
श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र और भंडार में नोटों की गिनती 5 चरणों में हुई, अंतिम चरण 9 जनवरी को पूरा हुआ.
-
श्री सांवलिया सेठ के भक्तों ने ऑनलाइन और भेंटकक्ष में 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपये का चढ़ावा दिया.
-
सांवलिया सेठ के भंडार से कुल 17 करोड़ 73 लाख 94 हजार रुपये प्राप्त हुए.
-
चिल्लर की गिनती छठे राउंड में होगी, जिसकी अनुमानित राशि 15 से 18 लाख रुपये है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement