देखिए इस मौसम में जैसलमेर की ये खूबसूरत तस्वीरें, पर्यटक हो रहें आकर्षित

See these beautiful pictures of Jaisalmer in this season, tourists are getting attracted

  • रेगिस्तान में नखलिस्तान का एहसास करवाने वाला गडसीसर सरोवर कोहरे में समाया. (SHREEKANT VYAS)
    रेगिस्तान में नखलिस्तान का एहसास करवाने वाला गडसीसर सरोवर कोहरे में समाया. (SHREEKANT VYAS)
  • Advertisement
  • रेगिस्तान का जहाज ऊंट भी आज काफी शांत नजर आया, यह ऊंट भी पर्यटकों की तरह सोच में डूब गया कि "सच में यह जैसलमेर ही है ना".
    रेगिस्तान का जहाज ऊंट भी आज काफी शांत नजर आया, यह ऊंट भी पर्यटकों की तरह सोच में डूब गया कि "सच में यह जैसलमेर ही है ना".
  • जैसलमेर का गड़सीसर हिल स्टेशन सा प्रतीत हो रहा है,चारों तरफ कोहरा ही कोहरा और उसके बीच पीले पत्थर से बनी कलात्मक हवेली सबका मन मोह रही है.
    जैसलमेर का गड़सीसर हिल स्टेशन सा प्रतीत हो रहा है,चारों तरफ कोहरा ही कोहरा और उसके बीच पीले पत्थर से बनी कलात्मक हवेली सबका मन मोह रही है.
  • इस कोहरे ने खासकर गड़ीसर सरोवर सुंदरता और बड़ा ज्यादा बढ़ा दी है.
    इस कोहरे ने खासकर गड़ीसर सरोवर सुंदरता और बड़ा ज्यादा बढ़ा दी है.
  • Advertisement
  • कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे में समाया जैसलमेर बेहद सुंदर दिखाई दे रहा है. इस बीच कई कपल यंहा प्री वेडिंग शूट भी करवाने पहुंचे है.
    कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे में समाया जैसलमेर बेहद सुंदर दिखाई दे रहा है. इस बीच कई कपल यंहा प्री वेडिंग शूट भी करवाने पहुंचे है.
  • जैसलमेर में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिल रहा है तो यंहा आने वाले पर्यटक भी फोटोग्राफी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. इम दिनों जैसलमेर पर्यटकों से लबरेज है.
    जैसलमेर में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिल रहा है तो यंहा आने वाले पर्यटक भी फोटोग्राफी जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. इम दिनों जैसलमेर पर्यटकों से लबरेज है.
  • मायानगरी से स्वर्णनगरी आए पर्यटक जैसलमेर में सर्दी की यह माया देखकर झूम उठे और बोले "लुकिंग लाइक वॉव".
    मायानगरी से स्वर्णनगरी आए पर्यटक जैसलमेर में सर्दी की यह माया देखकर झूम उठे और बोले "लुकिंग लाइक वॉव".
  • Advertisement
  • जैसलमेर का गडसीसर में पर्यटक नौकायान का लुफ्त उठाते हुए नजर आए उनका कहना है कि यह सरोवर कश्मीर की डल झील जैसा लग रहा है. रेगिस्तान में इस तरह का मौसम और इसमें नौकायान को लोग काफी इंजॉय कर रहे है.
    जैसलमेर का गडसीसर में पर्यटक नौकायान का लुफ्त उठाते हुए नजर आए उनका कहना है कि यह सरोवर कश्मीर की डल झील जैसा लग रहा है. रेगिस्तान में इस तरह का मौसम और इसमें नौकायान को लोग काफी इंजॉय कर रहे है.