राजस्थान की हैमर थ्रोअर मंजू बाला के बारे में कुछ बातें
मंजू बाला ने 2017 में नेशनल फेडरेशन कप जूनियर और यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैमर थ्रो स्पर्धा में अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.
-
मंजू बाला स्वामी हैमर थ्रो में प्रतिस्पर्धा करने वाली एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. फोटो: @Instagtam/manjubala_hammer
-
उनका जन्म शनिवार, 1 जुलाई 1989 को चांदगोठी, चुरू जिले, राजस्थान, भारत में हुआ था. फोटो: @Instagtam/manjubala_hammer
-
2012 में, चेन्नई में आयोजित अपनी पहली जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मंजू ने पहला स्वर्ण पदक जीता. फोटो: @Instagtam/manjubala_hammer
-
मंजू बाला ने 2017 में नेशनल फेडरेशन कप जूनियर और यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हैमर थ्रो स्पर्धा में अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. फोटो: @Instagtam/manjubala_hammer
-
मंजू ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 2014 एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. फोटो: @Instagtam/manjubala_hammer
-
मंजू बाला ने 64.42 मीटर के करियर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ महिला हैमर थ्रोअर रिकॉर्ड बनाया. फोटो: @Instagtam/manjubala_hammer
-
केरल में आयोजित 25वें सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक मीट में 64.01 मीटर थ्रो कर रजत पदक जीता. फोटो: @Instagtam/manjubala_hammer
Advertisement
Advertisement
Advertisement