विज्ञापन

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ रेगिस्तान में सबसे लम्बी घुड़सवारी का रिकॉर्ड, देखें फोटो

राजस्थान के कुछ घुड़सवारों को रेगिस्तान में सबसे लम्बा सफर तय करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली है. रघुवेन्द्र सिंह दुनलोड के नेतृत्व में मल्लिका सिंह , प्रीती वर्मा और नवनीत राज ने ये खिताब हासिल किया है. उनके साथ 15 और घुड़सवार भी शामिल थे.

  • 6 दिन का ये सफर शुरू हुआ बीकानेर के गजनेर से और 350 किलोमीटर का सफर तय करते हुए ये खत्म नागौर में हुआ.