किलों से लेकर झीलों तक... आज भी जीवंत है राजस्थान की खूबसूरती
ये है महाराजाओं की नगरी... जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान की. सांस्कृतिक विरासत, झीलें, किले, वन्यजीव, मेले, त्योहार, यहां ऐसा बहुत कुछ है जो आपका ध्यान आकर्षित कर ही लेता है.
-
जयपुर: पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर जयपुर अपने अंदर कई किले, झीले, गार्डन और म्यूजियम समेटे हुए है. आमेर के राजा जयसिंह द्वितीय द्वारा इस शहर का निर्माण करवाया गया था. यहां की सैर के दौरान सिटी पैलेस, आमेर किला, नाहरगढ़ किला, हवा महल, जल महल, जंतर-मंतर आदि को देखना न भूलें. फोटो: राजस्थान टूरिज्म
-
जोधपुर: यह है राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर. सन सिटी के नाम से मशहूर यह शहर मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवन्त थड़ा,कैलाना झील, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, घंटाघर जैसीअद्भुत विरासत के दर्शन करने का मौका देता है. फोटो: राजस्थान टूरिज्म
-
बीकानेर: राठौड़ राजपूत शासक राव बीका द्वारा स्थापित बीकानेर अपने किलों और टेस्टी राजस्थानी खाने के लिए जाना जाता है. यहां की सैर के दौरान लक्ष्मी निवास पैलेस, जूनागढ़ किला और लालगढ़ महल के अलावा आप राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र भी जा सकते हैं. फोटो: राजस्थान टूरिज्म
-
अलवर: कछवाहा राजपूत शासक प्रताप सिंह द्वारा स्थापित अलवर में आपको किलों, मंदिरों और प्राकृतिक जीव देखने को मिल जाएंगे. यहां आप भानगढ़ किला, मूसी महारानी छतरी, करणी माता मंदिर, पांडुपोल का ऐतिहासिक स्थल भी देख सकते हैं. फोटो: राजस्थान टूरिज्म
-
भरतपुर: इन सबके बीच अगर आप वाइल्ड लाइफ के शौकीन हैं, तो भी राजस्थान आपको निराश नहीं करेगा. भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. फोटो: राजस्थान टूरिज्म
Advertisement
Advertisement