पर्यटन मंत्रालय की अनूठी पहल, अब गांवों को मिलेगा बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड
राजस्थान में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन मंत्रालय की अनोखी पहल की गई है. जिसका लाभ अब राज्य के ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा. पर्यटन मंत्रालय द्वारा विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर पर बेस्ट टूरिज्म विलेज कंपटीशन 2024 की घोषणा की जा चुकी है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण परिवेश के सामाजिक एवं आधारभूत संरचनात्मक विकास करतें हुए देश की आत्मा, ग्रामीण संस्कृति को सम्मानजनक दर्जा दिए जाने का है.
-
जोधपुर में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड की प्रतियोगिता में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है. प्रतियोगिता में 9 कैटेगरीज के लिए अवार्ड दिए जाएंगे, जिसमें से प्रत्येक गांव अधिकतम तीन कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकता है. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
-
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन पहले जिला स्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे. उसके उपरांत जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयनित आवेदन राज्य स्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
-
दअरसल पर्यटन मंत्रालय ने विश्व पर्यटन दिवस 2023 पर सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया है. इस प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य विकास के लिए उद्यमिता, आजीविका और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए मॉडल होमस्टे समूहों की पहचान करना और विकसित करना है. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
-
25 हजार से कम आबादी वाले गांव सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. राज्य सरकार या निधि के तहत पंजीकृत सभी होमस्टे/क्लस्टर/वैकल्पिक आवास सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण होमस्टे प्रतियोगिता में भाग ले सकते है. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
-
बेस्ट टूरिज्म विलेज कंपटीशन में ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर निगम, डीटीपीसी, एनजीओ आदि के प्रतिनिधि गांव की ओर से प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं व बेस्ट रूरल होमस्टे प्रतियोगिता हेतु होमस्टे का एक प्रतिनिधि या अधिकृत कर्मचारी आवेदन कर सकता है. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
-
अगर किसी गांव का चयन बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड के लिए होता है तो उसे विश्व स्तरीय पहचान प्राप्त होगी. साथ ही वहां देशी- विदेशी पर्यटकों का आगमन होगा व स्थानीय रोजगार में बढ़ोतरी होगी. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
-
गांव की अर्थव्यवस्था का विकास होगा ज्यादा से ज्यादा गांव को इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए वही प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इस प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र आवेदन नहीं कर सकता. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
-
बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड प्रतियोगिता 9 केटेगरी में दिए जाएंगे जिसमे, सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधन,आर्थिक स्थिरता, पर्यावरणीय स्थिरता,पर्यटन का प्रशासन और प्राथमिकता, स्वास्थ्य, सुरक्षा और संरक्षा, सांस्कृतिक संसाधनों का संवर्धन और संरक्षण, सामाजिक स्थिरता, पर्यटन विकास और मूल्य श्रृंखला एकीकरण, बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविवटी. (क्रेडिट- मुकुल परिहार)
Advertisement
Advertisement
Advertisement