होमफोटोजानिए कैसे राजस्थान की बेटी भावना जाट ने पूरा किया रेस वॉकिंग का सपना
जानिए कैसे राजस्थान की बेटी भावना जाट ने पूरा किया रेस वॉकिंग का सपना
छोटे से गांव काबरा से ताल्लुर रखने वाली भावना जाट (Bhawna Jaat) ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर रेस वॉकिंग में टोक्यो ओलंपिक्स तक का सफर तय कर चुकीं हैं.
छोटे से गांव काबरा से ताल्लुर रखने वाली भावना जाट (Bhawna Jat) ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर रेस वॉकिंग में टोक्यो ओलंपिक्स तक का सफर तय किया है.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
भारतीय महिला रेसवॉकर भावना जाट राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रेलमगरा के पास स्थित गांव काबरा की रहने वाली है.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
ओलिंपिक में रेस वॉकिंग 20 किमी में अब तक का सबसे कम समय 1 घंटा 24 मिनट 38 सेकेंड का रिकॉर्ड चीन की एथलीट ब्लू होम के नाम दर्ज है. वहीं भावना का अब तक का सर्वश्रेष्ठ समय 1 घंटा 29 मिनट 54 सेकेंड का है. फोटो :@Insta/bhawnajat_
वह इस बार ओलंपिक बर्थ बुक करने वाली पहली भारतीय महिला रेसवॉकर थीं, क्योंकि उन्होंने 2020 भारतीय रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मार्क बनाया था.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
भावना जाट ने 2020 फरवरी में रांची में 20 किमी महिला रेसवॉकिंग स्पर्धा में 1:29:54 का समय निकाला, जो उस समय एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड था.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
भावना का परिवार मिट्टी के घर में रहता था और दिन में लगभग दो वक्त का खाना ही खा पाता था, उसके पिता और बड़े भाई ने उसकी हर संभव मदद की.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
एक इंटरव्यू में भावना ने बताया की उनके गांव के बुजुर्गों ने भावना को इस खेल में हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा था, क्योंकि बुजुर्गों को यह खेल शर्मनाक लग रहा था.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
जाट कभी भी एक ब्रेकआउट प्रतिभा नहीं थी और जब तक वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर लेती, तब तक उन्हें भारतीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित नहीं किया गया था.
फोटो :@Insta/bhawnajat_