जानिए कैसे राजस्थान की बेटी भावना जाट ने पूरा किया रेस वॉकिंग का सपना

छोटे से गांव काबरा से ताल्लुर रखने वाली भावना जाट (Bhawna Jaat) ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर रेस वॉकिंग में टोक्यो ओलंपिक्स तक का सफर तय कर चुकीं हैं.

  • छोटे से गांव काबरा से ताल्लुर रखने वाली भावना जाट (Bhawna Jat) ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर रेस वॉकिंग में टोक्यो ओलंपिक्स तक का सफर तय किया है. 
फोटो :@Insta/bhawnajat_
    छोटे से गांव काबरा से ताल्लुर रखने वाली भावना जाट (Bhawna Jat) ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर रेस वॉकिंग में टोक्यो ओलंपिक्स तक का सफर तय किया है. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • Advertisement
  • भारतीय महिला रेसवॉकर भावना जाट राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रेलमगरा के पास स्थित गांव काबरा की रहने वाली है.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
    भारतीय महिला रेसवॉकर भावना जाट राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रेलमगरा के पास स्थित गांव काबरा की रहने वाली है. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • 2020 टोक्यो ओलिंपिक के महिला 20 किलोमीटर ब्रिस्क वॉक इवेंट में भावना जाट 32वें नंबर पर रहीं थी.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
    2020 टोक्यो ओलिंपिक के महिला 20 किलोमीटर ब्रिस्क वॉक इवेंट में भावना जाट 32वें नंबर पर रहीं थी. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • भारत की बेटी भावना और गोल्ड मेडल का फासला महज 8 मिनट दूर रह गया. आपको बता दें की भावना जाट का यह पहला ओलिंपिक था.  
फोटो :@Insta/bhawnajat_
    भारत की बेटी भावना और गोल्ड मेडल का फासला महज 8 मिनट दूर रह गया. आपको बता दें की भावना जाट का यह पहला ओलिंपिक था. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • Advertisement
  • ओलिंपिक में रेस वॉकिंग 20 किमी में अब तक का सबसे कम समय 1 घंटा 24 मिनट 38 सेकेंड का रिकॉर्ड चीन की एथलीट ब्लू होम के नाम दर्ज है. वहीं भावना का अब तक का सर्वश्रेष्ठ समय 1 घंटा 29 मिनट 54 सेकेंड का है. फोटो :@Insta/bhawnajat_
    ओलिंपिक में रेस वॉकिंग 20 किमी में अब तक का सबसे कम समय 1 घंटा 24 मिनट 38 सेकेंड का रिकॉर्ड चीन की एथलीट ब्लू होम के नाम दर्ज है. वहीं भावना का अब तक का सर्वश्रेष्ठ समय 1 घंटा 29 मिनट 54 सेकेंड का है. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • वह इस बार ओलंपिक बर्थ बुक करने वाली पहली भारतीय महिला रेसवॉकर थीं, क्योंकि उन्होंने 2020 भारतीय रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मार्क बनाया था.  
फोटो :@Insta/bhawnajat_
    वह इस बार ओलंपिक बर्थ बुक करने वाली पहली भारतीय महिला रेसवॉकर थीं, क्योंकि उन्होंने 2020 भारतीय रेसवॉकिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग मार्क बनाया था. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • भावना जाट ने 2020  फरवरी में रांची में 20 किमी महिला रेसवॉकिंग स्पर्धा में 1:29:54 का समय निकाला, जो उस समय एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड था.
फोटो :@Insta/bhawnajat_
    भावना जाट ने 2020 फरवरी में रांची में 20 किमी महिला रेसवॉकिंग स्पर्धा में 1:29:54 का समय निकाला, जो उस समय एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड था. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • Advertisement
  • भावना का परिवार मिट्टी के घर में रहता था और दिन में लगभग दो वक्त का खाना ही खा पाता था, उसके पिता और बड़े भाई ने उसकी हर संभव मदद की. 
 फोटो :@Insta/bhawnajat_
    भावना का परिवार मिट्टी के घर में रहता था और दिन में लगभग दो वक्त का खाना ही खा पाता था, उसके पिता और बड़े भाई ने उसकी हर संभव मदद की. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • एक इंटरव्यू में भावना ने  बताया की उनके गांव के बुजुर्गों ने भावना को  इस खेल में हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा था, क्योंकि बुजुर्गों को यह खेल  शर्मनाक लग रहा था. 
 फोटो :@Insta/bhawnajat_
    एक इंटरव्यू में भावना ने बताया की उनके गांव के बुजुर्गों ने भावना को इस खेल में हिस्सा नहीं लेने के लिए कहा था, क्योंकि बुजुर्गों को यह खेल शर्मनाक लग रहा था. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • जाट कभी भी एक ब्रेकआउट प्रतिभा नहीं थी और जब तक वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर लेती, तब तक उन्हें भारतीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित नहीं किया गया था.  
फोटो :@Insta/bhawnajat_
    जाट कभी भी एक ब्रेकआउट प्रतिभा नहीं थी और जब तक वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर लेती, तब तक उन्हें भारतीय राष्ट्रीय शिविर में आमंत्रित नहीं किया गया था. फोटो :@Insta/bhawnajat_
  • Advertisement
  • बता दें की भावना 2020 की राष्ट्रीय रेसवॉकिंग चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए छुट्टी लेनी पड़ी और वेतन छोड़ना पड़ा.
    बता दें की भावना 2020 की राष्ट्रीय रेसवॉकिंग चैंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए छुट्टी लेनी पड़ी और वेतन छोड़ना पड़ा.